Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News : संदिग्ध व्यक्त और ड्रोन की अफवाह से मचा हड़कंप, चौराहों पर लोगों ने दिया पहरा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:28 PM (IST)

    सैफई के हैंवरा गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बाजरा के खेत में देखा जिससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से रात भर खेतों में तलाश की। ड्रोन की अफवाह ने माहौल को और भयभीत कर दिया। पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई नहीं मिला।

    Hero Image
    संदिग्ध की अफवाह से रातभर लोगों ने दिया पहरा। जागरण

    संवाद सहयोगी, सैफई । क्षेत्र के गांव हैंवरा में बुधवार की रात उस समय दहशत फैल गई, जब ग्रामीणों ने गांव के किनारे बाजरा के खेत में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देखने का दावा किया। अचानक शोर मचने पर लोग घरों से बाहर निकल आए, देखते ही देखते पूरा गांव सड़कों और खेतों में नजर आने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना है कि खेत की मेड़ पर हलचल देखी गई, पास जाने की कोशिश करने पर संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और खेतों की ओर भीड़ उमड़ पड़ी, अफरा-तफरी के बीच बगल के गांव नगला अनिया गांव के लोग भी आ गए।

    हाथों में लाठी-डंडे लिए और टार्च और मोटर साइकिल की हेड लाइट जलाकर लोग खेतों में संदिग्ध की तलाश की और पूरी रात खेतों और चौराहों पर घूमते रहे। बच्चे और महिलाएं भी घरों से झांकते रहे। कई ग्रामीणों ने खेतों में तलाश के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए, जो तेजी से वायरल हो गए।

    गांव में ड्रोन की अफवाह फैल गई

    रात बढ़ने के साथ ही गांव में अफवाह फैल गई कि आसमान में ड्रोन भी मंडरा रहा है, इससे ग्रामीण और ज्यादा चौकन्ने हो गए। लोग घरों के छज्जों और छतों पर खड़े होकर आसमान की ओर टकटकी लगाए रहे। किसी ने रोशनी जैसी झलक देखने की बात कही, तो किसी ने आसमान में आवाज सुनने का दावा किया। अफवाहों ने माहौल को और भयभीत कर दिया।

    जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस और थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने खेतों और आसपास के इलाकों में गहन छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास संदिग्ध हलचल देखी जा रही है।

    कई बार अजनबी लोगों को इधर-उधर घूमते हुए देखा गया है। लगातार अफवाहों और चर्चाओं ने लोगों का चैन छीन लिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त तेज की जाए और इस मामले की सच्चाई सामने लाई जाए।