Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दोस्तों ने जमाई महफिल, नशा चढ़ा तो पैदल चल दिए, नशे में बाइक नहीं दिखी तो मदद को बुला ली पुलिस

    By rajiv sharma Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:24 PM (IST)

    इटावा में तीन दोस्तों ने शराब पीने के बाद पुलिस को बाइक लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने जांच में पाया कि सूचना फर्जी थी। शराब के नशे में झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीनों युवकों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    शराब पीकर लूट की फर्जी सूचना देने पर तीन दोस्तों को पुलिस ने भेजा जेल।

    संवाद सूत्र, जागरण, बरालोकपुर(इटावा)। इटावा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीन दोस्तों ने एक साथ बैठकर शराब पी। नशा हो जाने के बाद तीनों चल दिए। उनमें से एक ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस आनन-फानन में पहुंची तो सच्चाई जानकारी गुस्साई। उन्होंने तीनों को पकड़ लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों संग शराब पीने के बाद नशे की हालत बाइक भूल आने पर 112 पर बाइक लूट की फर्जी सूचना देना तीन युवकों को भारी पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लूट की सूचना फर्जी निकलने पर पुलिस ने सूचनाकर्ता तीनों युवकों का चालान शांतिभंग की धारा में कर उन्हें जेल भेजा दिया।

    चौबिया हवेलिया गांव के रहने वाले रमाकांत उर्फ पऊआ बाबा, नगला कढोरी निवासाी दिलीप एवं उत्तमपुर सैफई निवासी जयचन्द्र जो कि तीनों आपस में दोस्त हैं। रविवार रात्रि दस बजे तीनों ने हवेलिया गांव के पास शराब पीकर पीने के बाद 112 नम्बर पर पुलिस को अपनी बाइक लूटने की फर्जी सूचना दी।

    लूट की सूचना मिलते ही चौबिया पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस सक्रिय हो गई और रमाकांत द्वारा बताए गए घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच व पड़ताल की। जिसमें पुलिस को बाइक पास में ही खड़ी मिली। इस पर पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो बताया गया कि शराब के नशे में लूट की फर्जी सूचना दी गई थी। लूट की फर्जी सूचना देने पर तीनों को पकड़कर चालान कर जेल भेज दिया।

    थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया लूट की फर्जी सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने पर तीनों पर शांति भंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही आगाह किया है कि अगर कोई लूट की फर्जी सूचना देता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।