Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार की तलाशी में मिले नोटों के बंडल... जाली करेंसी चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 02:20 PM (IST)

    सैफई पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30,200 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई तुलसीपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान की। गिरोह का सरगना योगेश फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, इटावा। सैफई पुलिस ने बाजार में नकली नोट चलाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30200 रुपये नकली बरामद किए गए हैं। क्षेत्र के तुलसीपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक कार में जाते समय पुलिस को पांच लोग दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बाजार में नकली नोट चलाने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

     

    घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया गया। इनमें धर्मेंद्र पुत्र खरगजीत निवासी जगजीवन नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद, सुखवीर पुत्र रमेश चंद्र निवासी जगजीवन नगर फिरोजाबाद, अजय पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नगला नवल थाना जसवंतनगर, राजू पुत्र जगत सिंह निवासी नगला वैश थाना सैफई, ओमवीर पुत्र रमेश चंद्र निवासी जगजीवन नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद को पकड़ा गया है।

     

    आगरा से नकली नोट खरीदते थे

     

    पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि ये योगेश पुत्र नंदराम निवासी सिंघावली थाना वाह जनपद आगरा से नकली नोट खरीदते थे। योगेश 20 हजार रुपये के असली नोट के बदले 50 हजार के नकली नोट देता था। यह लागे बाजार में उन्हें खपा देते थे। योगेश फिलहाल फरार है। इनके पास से एक तमंचा, पांच मोबाइल फोन व एक कार भी बरामद की गई है।