यूपी के इस जिले में तेंदुए की दहशत, चलती बाइक पर किया हमला, 3 लोग घायल
इटावा के भरेह थाना क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है। रविवार को एक तेंदुआ ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया जिससे मां और दो बेटे घायल हो गए। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है क्योंकि तेंदुए पहले मवेशियों को मार रहे थे और अब राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। चंबल सैंक्चुअरी के अधिकारी ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, चकरनगर(इटावा)। इटावा के भरेह थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत है। पहले गांवों में घुसकर मवेशियों को मारा। अब राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। तेंदुआ जंगल से आ रहा है।
रविवार शाम को चलती बाइक पर जंगल से निकले तेंदुए ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और तेंदुआ जब तक हमला करता, तब तक पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवारों ने शोर-शराबा कर दिया, तो तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया, लेकिन उक्त हादसे में मां और दोनों बेटा घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। मंगलवार को उपचार के बाद तीनों की छुट्टी कर दी गई। तेंदुए की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। चंबल सैंक्चुअरी के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।
गांव ककरैया निवासी सक्षम कुमार पुत्र सुनील अपनी मां छुन्नी देवी व छोटे भाई कपिल देव को औरैया के बाबरपुर रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाइक से रविवार शाम करीब छह बजे भरेह-चकरनगर मार्ग से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीड़ी बाबा मंदिर के समीप तेंदुआ बाइक सवारों पर टूट पड़ा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। जिससे बाइक पर सवार तीनों मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
खैर इस बात की रही कि पीछे से आ रहे राहगीरों ने शोर-शराबा कर दिया, जिससे तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इधर राहगीरों के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया। यहां से मंगलवार शाम को तीनों की छुट्टी कर दी गई। क्षेत्र में तेंदुओं के द्वारा गांव से लेकर घरों में घुसकर मवेशियों पर किए जा रहे हमले से जनता पहले से ही भयभीत थी, रविवार को बाइक पर तेंदुए के हमले से क्षेत्र में तेंदुए भय का पर्याय बन गए हैं।
हालांकि चंबल सैंक्चुअरी विभाग के अधिकारी उक्त मामले की जांच में जुटे हैं। चंबल सैंक्चुअरी रेंजर कोटेश त्यागी ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है, सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है, हालांकि घटना रविवार की बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।