अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व फिर हुआ नामकरण, जानें क्या होगी नई पहचान
Train Name Change In UP रेल मंत्रालय ने 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस रख दिया है। बता दें कि यूपी में इसस ...और पढ़ें

अयोध्या, संसू। Train Name Change In UP रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे ने एक बड़ी घोषणा की है। अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम बदल दिया गया है। अब इस ट्रेन को अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। ट्रेन का नंबर यथावत रखा गया है।
इस ट्रेन का संचालन शुरू हुए दो दशक हो चुके हैं। पहले इस ट्रेन का नाम फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस था, लेकिन वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले का नाम फैजाबाद से बदल कर अयोध्या कर दिया, इसके बाद फैजाबाद जंक्शन का नाम भी बदल कर अयोध्या कैंट हो गया।
स्टेशन का नाम बदलने के बाद इस ट्रेन का नाम अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया। अब रेलवे ने इस ट्रेन को अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से चलाने का निर्णय लिया है। वाया अयोध्या होकर दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें हैं, लेकिन अयोध्या कैंट से चल कर दिल्ली जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन है।
यह जानकारी वाणिज्य निरीक्षण अजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रेल मुख्यालय की ओर से इसक पत्र जारी हो चुका है। ट्रेन पर लगने वाली नेम प्लेट व आरक्षण टिकट में नाम परिवर्तित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।