Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुण्य तिथि पर स्वामी हर्याचार्य के प्रति छलका अनुराग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 11:59 PM (IST)

    संतों-श्रद्धालुओं ने किया नमन

    Hero Image
    पुण्य तिथि पर स्वामी हर्याचार्य के प्रति छलका अनुराग

    अयोध्या : दिग्गज संत, प्रकांड शास्त्रज्ञ एवं संप्रदाय के शीर्ष पर रहे जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हर्याचार्य खूब याद आए। मौका, उनकी 14वीं पुण्य तिथि का था। उनके शिष्य एवं उत्तराधिकारी जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य के संयोजन में प्रात: से ही उनके पूजन-अभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर की दस्तक के साथ संतों का जत्था रामघाट स्थित स्वामी हर्याचार्य के आश्रम हरिधाम की ओर उन्मुख हुआ। संत एवं विशिष्ट जन उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर कुछ देर मौन रह कर भावांजलि अर्पित कर रहे थे। श्रद्धांजलि देने वालों में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, जानकीघाट बड़ास्थान के महंत जन्मेजयशरण, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिलीरमणशरण, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेशदास, वशिष्ठभवन के महंत डॉ. राघवेशदास, मंगलभवन के महंत रामभूषणदास कृपालु, दंतधावनकुंड के महंत विवेक आचारी, रामचरितमानसभवन के महंत अर्जुनदास, हनुमानगढ़ी से जुड़े शीर्ष संत एवं साकेतवासी जगदद्गुरु के गुरुभाई महंत माधवदास, निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव महंत गौरीशंकरदास, शीर्ष सामाजिक कार्यकर्ता महंत राजूदास, संकटमोचन सेना के अध्यक्ष संजयदास, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत कल्याणदास, पार्षद रमेशदास, दशरथगद्दी के महंत बृजमोहनदास, कथाव्यास आचार्य रत्नेश, महंत प्रेमशंकरदास, मधुकरी संत मिथिलाबिहारीदास, डॉ. शरद, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत कृष्णकुमारदास आदि प्रमुख रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिज्ञों ने भी दी श्रद्धांजलि

    - स्वामी हर्याचार्य को श्रद्धांजलि देने वालों में राजनीतिज्ञ भी शामिल रहे। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व इलाकाई सांसद डॉ. निर्मल खत्री, अखिल भारतीय महापौर परिषद के महासचिव एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्त, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन, वॉलीबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता विशाल मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सभासद विवेक मिश्र आदि रहे।