Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: अयोध्या में प्राचीन भरत मंदिर के पुजारी की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

    By Rama Sharan AwasthiEdited By: Vikas Mishra
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 11:53 AM (IST)

    Ayodhya Crime News अयोध्या में प्राचीन भरत मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ayodhya Crime News: भरतकुंड स्थित प्राचीन भरत मंदिर के पुजारी की पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।

    Ayodhya Crime News: अयोध्या, संवाद सूत्र। पूराकलंदर के नंदीग्राम भरतकुंड स्थित प्राचीन भरत मंदिर के पुजारी की पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। आरोपी ने हत्या कर कर शव को ताले के अंदर बंद कर दिया था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को संरक्षण में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने पर मंदिर पहुंचे एसपी सिटी मधुबन सिंह ने पुजारी को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए घटनास्थल की पड़ताल की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार भरतकुंड स्थित मंदिर के पुजारी हनुमान दास की 64 वर्षीय पत्नी यशोदा से कल्याण भदरसा बररोइया निवासी पवन पांडेय की पत्नी करवा चौथ के लिए कुछ सामग्री मांगने गयी थी, लेकिन यशोदा के पूजा पाठ में व्यस्त होने की वजह से सामान नही दे सकी। पूजा करने के बाद यशोदा सामग्री लेकर पवन के घर पहुंची तो किसी बात को लेकर नाराज पवन ने दरवाजा बंद कर लोहे की राड से यशोदा के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिये, जिससे सिर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही महिला की मौत हो गयी।

    चीख पुकार सुन कमरे से बाहर दौड़ी पवन की पत्नी ने स्थित देखकर किसी तरह घर से बाहर आकर पूरी जानकारी मृतका के पुत्र कन्हैया व आसपास के लोग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर लोगों ने देखा कि आंगन का दरवाजा अंदर से बंद कर आरोपी मंजन कर रहा था। मौके से ही ग्रामीणों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त राड को बरामद कर लिया गया है।