Updated: Fri, 02 May 2025 06:23 PM (IST)
फ़र्रुखाबाद में एक युवक ने वैन में बिजली बिल जमा करने के नाम पर उपभोक्ताओं को फर्जी रसीदें देकर करीब 25 लाख रुपये का घोटाला किया। लगभग 250 उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हुए जिसके बाद धोखाधड़ी का पता चला। अधिशासी अभियंता ने पुलिस अधीक्षक से जांच करने की मांग की है क्योंकि उपभोक्ताओं ने फोन पर शिकायतें दर्ज कराई हैं।
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। शहर क्षेत्र में पिछले कई महीने से एक युवक वैन में बिजली बिल जमा करने का पोस्टर लगाकर उपभोक्ताओं के बिल जमाकर रसीद देता था। मार्च व अप्रैल में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने वैन चालक के पास बिल जमा किया। जिसमें करीब 250 उपभोक्ताओं का भुगतान विभाग में नहीं पहुंचा। इससे लगभग 25 लाख रुपये की फर्जी रसीदें उपभोक्ताओं को देने का अनुमान है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कनेक्शन कटने पर उपभोक्ताओं को ठगी होने की जानकारी हुई। दो उपभोक्ताओं ने लिखित में शिकायत की, वहीं अन्य उपभोक्ताओं ने बिजली अधिकारियों को फोन पर शिकायतें कीं। अधिशासी अभियंता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। शहर के मुहल्ला रकाबगंज निवासी श्रीनिवास वैश्य ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की थी।
उन्होंने बताया था कि चौक क्षेत्र में खड़ी वैन पर उन्होंने 3539 रुपये बिजली बिल जमा किया। इसके अलावा मुहल्ला मठिया पल्ला निवासी सतीश कुमार त्रिवेदी ने 940 रुपये बिल जमा किया। काफी दिन बीतने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल जमा न होने की बात कहीं तो वह भोलेपुर खंड कार्यालय पहुंचे।
बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने विभाग में की मौखिक शिकायत
वैन चालक द्वारा दी गई जमा रसीदें फर्जी पाई गईं। इसके अलावा उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता से बड़ी संख्या में लोगों ने धोखाधड़ी होने की फोन पर शिकायत की। उपखंड अधिकारी मुकेश चंद्र राव ने बताया कि उनके कार्यालय में फोन पर लगभग 150 लोगों ने फर्जी रसीद देने की शिकायत की। लिखित में शिकायत मांगी गई, लेकिन उपभोक्ताओं ने कोई पत्र नहीं दिया है।
अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने बताया कि लगभग 25 लाख की ठगी का अनुमान लगाया जा रहा है। करीब 250 उपभोक्ताओं के साथ ठगी होने की बात सामने आ रही है। सर्वाधिक उपभोक्ता शहर कोतवाली व कादरीगेट थाना क्षेत्र के हैं। इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।