Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार की जिद ने छीनी दो जान, पहले प्रेमिका फिर प्रेमी... इश्क का दर्दनाक अंत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:53 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में शादी से इंकार पर प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली। युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दी स्वजन ने शव का पुलिस को बताए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी मिलते ही युवक ने भी फांसी लगा ली। परिवार ने उसका भी गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में घटना चर्चा का विषय बनी।

    Hero Image
    फर्रुखाबाद में प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली।

    संवाद सूत्र, जागरण, मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। फर्रुखाबाद में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया है। प्रेमी और प्रेमिका के बीच समाज की दीवार आ गई। परिवार वालों ने रिश्ता स्वीकार नहीं किया। दूर होने के दुख से प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। पहले प्रेमिका ने आत्महत्या की। जब इसकी सूचना प्रेमी को मिली तो उसने भी जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी युगल के प्रेम प्रसंग में स्वजन बाधा बने तो दोनों ने खुदकुशी कर ली। स्वजन ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। प्रेमी युगल के खुदकुशी करने का मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी युगल सजातीय थे।

    एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती का गांव के ही 25 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी। युवती ने अपनी मां से प्रेमी से ही शादी करने की बात कही। कहा कि वह प्रेमी को ही अपना पति मान चुकी है। इसलिए वह अन्य युवक से शादी नहीं करेगी। युवती की मां प्रेमी से शादी कराने से मना कर दिया।

    सजातीय युवक से शादी न होने से क्षुब्ध होकर युवती ने शुक्रवार दोपहर दो बजे घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना काली नदी में युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब इसकी जानकारी प्रेमी को हुई तो उसने शुक्रवार देर रात कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह स्वजन ने प्रेमी का शव फंदा पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। स्वजन ने आनन फानन युवक का भी काली नदी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रेमी युगल के खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।

    यह भी पढ़ें- Breaking News: कानपुर, इटावा सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 6 सितंबर को क्या हुआ

    comedy show banner
    comedy show banner