मंत्री जयवीर सिंह ने सपा पर साधा निशाना, बोले अखिलेश के दौर में बाप-बेटे एक ही सेंटर से होते थे भर्ती
फर्रुखाबाद में सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने सपा शासनकाल में हुई भर्तियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के समय में एक ही सेंटर से पिता-पुत्र की भर्ती हुई जिसकी अब जाँच हो रही है। मंत्री ने अर्पित सिंह के नाम से छह जिलों में नौकरी के फर्जीवाड़े को भी अखिलेश सरकार की देन बताया।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद । जिले के दौरे पर आए प्रभारी व सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुई भर्तियों पर सवाल उठाते हुए राजनीतिक निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के जमाने में होने वाली भर्तियों के बारे में कौन नहीं जानता। उनके जमाने में एक ही सेंटर से पिता और पुत्र दोनों की भर्ती हुई थी। अब सरकार इनकी जांच करवा रही है तो मामले सामने आ रहे हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश के छह जिलों में स्वास्थ्य विभाग में अर्पित सिंह के नाम से नौकरी करने के मामले पर कहा कि यह फर्जीवाड़ा अखिलेश यादव की सरकार के दौरान हुआ था। तब भर्तियों में किस तरह फर्जीवाड़ा होता था यह किसी से छिपा नहीं है। एक ही केंद्र से बाप और बेटे की भर्तियां हुई थीं।
मामले खुल कर आ रहे सामने
सरकार अब जांच करा रही है तो मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर इस फर्जीवाड़े में की संलिप्तता तो नहीं हैं। जांच कर ऐसे दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी टूरिज्म बोर्ड का गठन किया गया है।
इससे प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। जिले की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के सवाल पर कहा कि अधिकारी डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में औचक छापेमारी कराएं। नियमित चिकित्सक यदि प्राइवेट प्रक्टिस करते मिलें तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।