Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर सवारियां भर रही थी बस, अचानक एक युवक चढ़ा... स्टार्ट करके लगा दिया गियर; जमकर मचा बवाल, बाल-बाल बचे लोग

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:15 PM (IST)

    फर्रुखाबाद में एक युवक ने हरपालपुर जाने वाली खड़ी बस को अचानक दौड़ा दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस मालिक के भाई और ड्राइवर ने उसे काबू किया तो उसने बस पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए और मालिक के भाई को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायल ने आरोपी पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर बैठा आरोपित हनुमंत कठेरिया, पास में खड़ी पुलिस व अन्य लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। युवक ने हरपालपुर जाने को खड़ी बस को अचानक दौड़ा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बस मालिक के भाई व चालक ने जैसे-तैसे उसे काबू में कर नीचे उतारा। तभी उसने ईंट-पत्थर चलाकर बस के शीशे तोड़ दिए। बस मालिक के भाई को हमलाकर घायल कर दिया। घायल ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कादरीगेट थाना क्षेत्र के मुहल्ला अंबेडकर नगर नरकसा निवासी विपिन दीक्षित की बस बुधवार को लालगेट पर हरपालपुर जाने को खड़ी थी। बस में कुछ सवारियां भी बैठी थीं। तभी मुहल्ला रामलीला गड्डा निवासी हनुमंत कठेरिया अचानक बस पर चढ़ा और बस स्टार्ट कर कादरीगेट की ओर दौड़ा दी।

    यह देखकर नीचे खड़े बस मालिक के बड़े भाई दीपक दीक्षित उर्फ शैलू व चालक भूरा पीछे भागे। शोरगुल मचने पर सड़क पर अफरातफरी मच गई। कई लोग बाल- बच गए। कुछ लोगों ने खिड़की पर लटक कर हनुमंत पर काबू पा लिया।

    बस रुकते ही हनुमंत ने नीचे उतरकर ईंट-पत्थर चलाकर बस के आगे के दोनों शीशे तोड़ दिए। उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने दीपक दीक्षित को घायल कर दिया। इस बीच बस में बैठी सवारियां उतरकर चली गईं।

    बस स्टेशन चौकी प्रभारी कपिल कुमार कुशवाहा फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने हनुमंत को हिरासत में ले लिया। घायल दीपक दीक्षित ने आरोप लगाया कि हनुमंत ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया है। वह एक अन्य व्यक्ति की बस चलाता है।

    उन्होंने कहा कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने हनुमंत का शांतिभंग में चालान किया है। जबकि उसने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विपिन दीक्षित की बस की बैटरी गत सप्ताह चोरी हो गई थी। बैटरी चोरी करने का शक हनुमंत पर ही जताया गया था।

    हनुमंत कुछ दिन पहले तक एक अन्य व्यक्ति की बस चलाता था। दूसरी ओर आरोपित के स्वजन का कहना है कि हनुमंत के दिमाग पर गर्मी चढ़ जाती है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित नशे में दिख रहा था। उसका शांतिभंग में चालान किया गया है।

    तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। पता चला है कि जिस बस में तोड़फोड़ की गई है उसमें गत वर्ष रोडवेज कर्मचारी जितेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गई थी। बस कुछ माह पहले ही थाने से छूटी थी।