Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद में बायो डीजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से गूंजा इलाका

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 08:59 PM (IST)

    फर्रुखाबाद के कायमगंज मार्ग पर स्थित एक बायोडीजल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण वेल्डिंग के दौरान एथेनॉल टैंक में आग लगना बताया जा रहा है। धमाकों से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई। फैक्ट्री से निकले एक व्यक्ति ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान एथेनॉल टैंक में आग लगी। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर सादिकपुर गांव में स्थित पी एंड ए बायो रिफायनरी के नाम से संचालित फैक्ट्री में शनिवार शाम करीब 6ः30 बजे भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में बायो डीजल बनाया जाता है। आग की लपटें करीब 60 मीटर से ज्यादा ऊपर तक जा रही हैं। इसमें हो रहे धमाकों से इलाका दहल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के गांवों में भगदड़ मची है। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। किसी तरह से फैक्ट्री से बाहर निकले रवि कश्यप ने बताया कि फैक्ट्री में फिटिंग के लिए बेल्डिंग हो रही थी। इससे एथेनाल टैंक में आग लग गई। यह फैक्ट्री कायमगंज निवासी व्यवसायी अवधेश कौशल और उनका पुत्र ऋतिक कौशल संचालित करते हैं। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल टीम पहुंची।