तरोई तोड़ते वक्त लड़की को सांप ने काटा, 25 एंटी स्नैक वैनम लगाकर बचाई जान
फ़र्रुखाबाद में एक युवती को तोरई तोड़ते समय सांप ने डस लिया जिसकी जान 25 एंटी स्नैक वैनम लगाकर बचाई गई। इसके अतिरिक्त सांप के काटने से पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मोहम्मदाबाद के एक गांव में एक ग्रामीण की मौत हो गई। फतेहगढ़ की छाया नामक युवती को घर के बाहर सांप ने काटा जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद । घर के बाहर तरोई तोड़ते वक्त युवती के पैर में सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने से स्वजन युवती को लेकर लोहिया अस्पताल आए। जहां डाक्टर ने 25 एंटी स्नैक वैनम लगाकर उसकी जान बचाई। इसके अलावा सांप के डसने से पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मोहम्मदाबाद के गांव नगला दलजीत सिंह में सांप के डसने से ग्रामीण की माैत हो गई।
फतेहगढ़ के तिर्वा कोठी निवासी युवती छाया घर के बाहर लगी तोरई तोड़ने गई थीं। अचानक सांप ने छाया के पैर में डस लिया। हालत बिगड़ने पर बहन मोनिका व भाभी मीरा उसे लेकर लोहिया अस्पताल आईं। डा. अभय श्रीवास्तव ने उपचार किया। छाया को इस दौरान 25 एंटी स्नैक वैनम लगाई गईं। तब जाकर उसकी हालत में सुधार हुआ।
पिडुआ निवासी को सांप ने डसा
इसी दौरान छाया का मौसेरा भाई पवन बोरी में सांप लेकर इमरजेंसी पहुंच गया। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बाहर ले जाने को कहा। छाया लोहिया अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। अमृतपुर के गांव गुजरपुर निवासी रनवीर, गांव गनुआपुर निवासी मानव, नवाबगंज के गांव नगला दुर्गा निवासी प्रांजल, जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के गांव पिडुआ निवासी कुसुला को सांप ने डस लिया।
सभी का इलाज लोहिया अस्पताल में कराया गया। इसके अलावा मोहम्मदाबाद के गांव नगला दलजीत सिंह निवासी 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह यादव रविवार रात नौ बजे धान की फसल देखने खेत पर गए।
वहां उन्हें सांप ने डस लिया। इस पर स्वजन सीएचसी मोहम्मदाबाद लेकर जा रहे थे। रास्ते में धीरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पत्नी सुहागवती, पुत्र आकाश व पुत्री राखी शव पर रोते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।