Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कार्मिकों सहित 30 डाक्टर गैरहाजिर, वेतन रोका, सीएमओ से जवाब-तलब

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 07:55 PM (IST)

    निरीक्षण हुआ दो कार्मिकों समेत 30 डाक्टर गैरहाजिर

    Hero Image
    दो कार्मिकों सहित 30 डाक्टर गैरहाजिर, वेतन रोका, सीएमओ से जवाब-तलब

    दो कार्मिकों सहित 30 डाक्टर गैरहाजिर, वेतन रोका, सीएमओ से जवाब-तलब

    जागरण टीम फतेहपुर: सीडीओ सत्य प्रकाश ने मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे गूगल मीट और और खंड विकास अधिकारियों को भेजकर सत्यापन भी करा लिया। निरीक्षण व गूगल मीट को मिलाकर 28 डाक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक नेत्र सहायक तैनाती स्थल पर नहीं मिले। अस्पतालों की खराब स्थिति पर सीडीओ ने सीएमओ से जवाब तलब किया वहीं गायब मिले डाक्टर व कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण व गूगल मीट से जांच की गई उपस्थिति में सीएचसी अमौली में अधीक्षक डा. पुष्कर कटियार, डा. श्याम सिंह, पीएचसी देवमई में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी वर्मा, डा. शिखा, पीएचसी गोपालगंज में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमलेश जोशी, पीएचसी खजुहा में डा. प्रतिभा, डा. सुनील शुक्ला, डा. नील कमल, सीएचसी बिंदकी में डा. सत्यवृत सचान, डा. पूर्वापाल, डा. जय सिंह, डा. शिवानी बाजपेई, डा. दिनेश कुमार, पीएचसी भिटौरा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राघुवेंद्र सिंह राघव, पीएचसी तेलियानी में डा. मेवालाल, डा. विपिन कुमार, डा. हरितमा गुप्ता, डा. कहकसां परवीन, सीएचसी हथगाम में डा. राकेश कुमार, डा. जितेंद्र कुमार, डा. सरल कुमार, डा. रीना सोनकर, डा. अतिउल्ला खां, पीएचसी विजयीपुर में डा. वंदना, डा. शिवांगी, डा. एनुल हक, व नेत्र सहायक राजेश कुमार, सीएचसी जहानाबाद में डा. शैलेष कुमार, डा. नेहा वर्मा, व सीएचसी खखरेडू में फार्मासिस्ट भानू प्रताप को अनुपस्थिति पाया गया।

    इन अस्पतालों में शत-प्रतिशत मिला स्टाफ

    सीएचसी हसवा, सीएचसी खागा, सीएचसी गाजीपुर, सीएचसी धाता, सीएचसी थरियांव व पीएचसी असोथर ऐसे अस्पताल रहे जिनके चिकित्सक गूगल मीट और निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद पाये गये। इन अस्पतालों में 30 से 40 मरीजों की ओपीडी भी हुई। जबकि प्रसव कक्ष व 108 एंबुलेंस सेवा भी एक्टिव पाये गये हैं।