20 दिन में मेडिकल कालेज का पूरा करें कार्य, अधूरा रहा तो कार्रवाई को रहें तैयार
बैठक में मेडिकल कालेज का कार्य 20 दिन में कराए जाने का निर्देश दिया गया।

20 दिन में मेडिकल कालेज का पूरा करें कार्य, अधूरा रहा तो कार्रवाई को रहें तैयार
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: सितंबर माह में राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए दूसरे बैच के छात्रों को प्रवेश लेना है। अब तक छात्रावास, कक्ष-कक्षा समेत कई काम अधूरे हैं। मंगलवार को सीडीओ सत्य प्रकाश ने इस पर नाराजगी जताई। सुस्त काम पर कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को हर हाल में 20 दिन में काम पूरा कराने का लक्ष्य दिया, तो वहीं प्रत्येक दिन काम की निगरानी की जिम्मेदारी प्राचार्य डा. आरपी सिंह को दी।
मंगलवार की दोपहर सीडीओ विकास भवन सभागार में 50 लाख की लागत से अधिक वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से मानकों पर पूरा किया जाए। निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता/ लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की परियोजनाओ में निर्माण कार्य चल रहा है, वह अफसर समय-समय पर निरीक्षण करें। अगर काम की गुणवत्ता प्रभावित है तो उसकी रिपोर्ट भी दें। परियोजना के निर्माण में जो सामग्री उपयोग में लायी जा रही है, उसकी गुणवत्ता पहले ही परख ली जाए। राजकीय पालीटेक्निक बिंदकी में छात्रावास निर्माण कार्य चल रहा उसमें जो इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाये जाने हैं, प्रभारी प्राचार्य व एचओडी इलेक्ट्रिकल संयुक्त रूप से जांच करें। निर्माणाधीन गोशालाओं का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराएं। जिन निर्माणाधीन परियोजनाओं में बजट की कमी से कार्य रुका है , वहां के लिए अलग से पत्राचार किया जाए। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी आदि रहे।
तीन अफसरों से स्पष्टीकरण तलब
बैठक में एक्सईएन आरईएस, सीएनडीएस के अधिशासी अभियंता व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नहीं पहुंचे। इन अफसरों को बैठक की सूचना थी, लेकिन अनुपस्थिति होने का बिना कारण बताए बैठक में नहीं आये। सीडीओ ने तीनों अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।