Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi-Bihar Bus Accident: 77 की क्षमता वाली बस में बैठा रखे थे 102 यात्री, पलटने के बाद सवारियों को छोड़ भागे ड्राइवर-कंडक्‍टर

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    चालक को झपकी आने से दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस शनिवार को कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 102 में से 55 यात्री चोटिल हैं। 77 यात्रियों की क्षमता वाली बस में 102 यात्रियों को बैठाया गया था। थरियांव के देहुली मोड़ पर हुए हादसे में घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस व निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेजा।

    Hero Image
    Delhi-Bihar Bus Accident: 77 की क्षमता वाली बस में बैठे थे 102 यात्री, पलटने पर सवारियों को छोड़ भागे ड्राइवर-कंडक्‍टर

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। चालक को झपकी आने से दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस शनिवार को कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 102 में से 55 यात्री चोटिल हैं। 77 यात्रियों की क्षमता वाली बस में 102 यात्रियों को बैठाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थरियांव के देहुली मोड़ पर हुए हादसे में घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस व निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेजा। तीन छात्राओं समेत आठ घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया।

    ग्रामीणों ने शीशे तोड़ सवारियों को निकाला

    हादसे के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे यातायात बाधित रहा। घायलों ने बताया कि कंडक्टर तो चालक के पास सो रहा था। चालक को झपकी आने से बस पलट गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक कूदकर भाग गए। यात्रियों की चीख पुकार के बीच ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

    थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सि‍ंह ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद के बस मालिक मदन ¨सह को सूचना दे दी गई है। चालक बीरेंद्र यादव बिहार के गोपालपुर के सरघाटी का और परिचालक मनोज गिरि औरंगाबाद बिहार का है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    चालक के झपकी लेने से हुआ हादसा

    सीओ अरुण राय ने बताया कि माना जा रहा है चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। फिर भी जांच कराई जा रही है। क्रेन व हाइड्रा मशीन के जरिये स्लीपर बस को किनारे करा यातायात सुचारु कराया गया है। प्रयागराज के तेलियरगंज में रहने वाले संदीप गुप्ता ने बताया कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं।

    विश्वविद्यालय के काम से नोएडा गए थे। आनंद विहार दिल्ली से स्लीपर बस से लौट रहे थे। चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। मुनेश कुमारी पत्नी राकेश ने बताया कि होली पर बेटी शीला के यहां बिहार के औरंगाबाद जाने को बस में बैठी थीं। चालक ने लहराते हुए बस पलटा दी।

    बिहार के औरंगाबाद की 19 वर्षीय दीपशिखा पुत्री नंदकिशोर दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष में पढ़ती हैं। इसी प्रकार बिहार के कैमूर के मोकरी गांव की 14 वर्षीय जान्या सक्सेना पुत्री संजय दिल्ली के रावमोहर सि‍ंह पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा हैं। इनकी बहन जिज्ञासा सक्सेना इंटर में पढ़ती हैं।

    यह भी पढ़ें -

    Congress Candidate List: कांग्रेस ने यूपी की नौ सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, वाराणसी से मोदी के खिलाफ फिर चुनाव लड़ेंगे अजय राय

    Lok Sabha Election 2024: हाथरस में सपा दिखाएगी पूरा ताव, इस बार खाता खोलने को है बेताब; स्थानीय दिग्गजों से है आस