'दोषियों की शिनाख्त लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के' फतेहपुर पर सियासत गरम, अखिलेश और मायावती ने की पोस्ट
फतेहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर अंग्रेजों की तरह नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट की है वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की। आबूनगर में मकबरा तोड़ने के आरोप में भाजपा जिला महामंत्री समेत 160 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सोशल मीडिया में वीडयो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भाजपा, अंग्रेजी के विचाराधारा पर चल रही है, समाज बटे नफरत फैले और दूरिया बढ़े तभी भाजपा कामयाब होगी। अंग्रेज जैसे काम करते थे वैसे ही भाजपा काम करती है।
फतेहपुर में मस्जिद गिरा दी गई और फतेहपुर में एक नवजवान की हत्या कर दी गई जिसमें पुलिस ने काफी दबाव के बाद काम किया। फतेहपुर में घटी घटना, तेज़ी से ख़त्म होती भाजपा की निशानी है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है कि जब-जब भाजपा और उनके संगी साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जाती है। जनता अब इस भाजपाई चाल को समझ चुकी है। अब ऐसी करतूतों में जनता न तो अटकेगी और न ही इन घटनाओं से भटकेगी। देखना ये है कि इस घटना के दोषियों की शिनाख्त लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के ड्रोन। सामाजिक एकता ज़िंदाबाद!
पूर्व केंद्रीय मंत्री बोलीं, सौहार्द बनाए रखें
पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखें। मिलजुलकर बात करने से ही कोई रास्ता निकाला जा सकता है। जिले की जनता मेरे कार्यकाल में दस साल तक जिस तरह से शांत एवं सदभाव कायम रखा है, उसी तरह से इस समय भी सदभाव बनाए रखे।
मायावती ने की पोस्ट
मायावती ने भी इस पर एक्स पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि यूपी के ज़िला फतेहपुर में मकबरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिए, जिससे वहां साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाए और आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। सरकार इस मामले को जरूर गम्भीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख़्त क़दम भी उठाए।
भाजपा जिला महामंत्री समेत 160 पर तोड़फोड़ व सेवन सीएलए एक्ट का मुकदमा
आबूनगर रेड्इया मोहल्ले में स्थित मकबरा की बैरीकेडिंग तोड़कर मजारों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले भाजपा जिला महामंत्री समेत 10 नामजद व 150 अज्ञात समर्थकों पर आबूनगर चौकी प्रभारी विनीत कुमार उपाध्याय ने सदर कोतवाली में सेवन सीएलए के तहत जमावड़ा एकत्रित कर धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर में घटी घटना, तेज़ी से ख़त्म होती भाजपा की निशानी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2025
जब-जब भाजपा और उनके संगी साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की जाती है। जनता अब इस भाजपाई चाल को समझ गयी है। अब ऐसी करतूतों में जनता न तो अटकेगी और न ही इन घटनाओं से भटकेगी।
देखना ये है कि…
इन भाजपाइयों पर दर्ज हुआ मुकदमा
भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवनाथ धाकड़े, भाजपा युवा मोर्चा क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य रितिक पाल, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री प्रसून तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, अभिषेक शुक्ला, भाजपा सभासद विनय तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई पप्पू सिंह चौहान, विहिप नेता धर्मेंद्र सिंह जनसेवक,आशीष त्रिवेदी व 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आबूनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि नामित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Fatehpur News: मकबरा-मंदिर विवाद से उपजा तनाव, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन; मजारों में तोड़फोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।