प्रेम प्रसंग, पिटाई फिर मौत! फतेहपुर में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। वह कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका के घर वालों द्वारा पीटे जाने के बाद लापता हो गया था। परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर, प्रेमी की पिटाई से आहत प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेमिका के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, अमौली(फतेहपुर)। प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के स्वजन से पिटाई के बाद लापता युवक का शव बुधवार को चौथे दिन पड़ोसी गांव में आंवले के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। दिवंगत के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। प्रेमिका के स्वजन ने रविवार को बाजार जाते समय युवक को रास्ते में पकड़कर जमकर पीटा था। पिटाई के बाद युवक लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने मिलने पहुंचे प्रेमी ने चाचा को मारा चाकू तो परिवार वालों ने उसे मार डाला, फिर प्रेमिका ने काट लिया गला
चांदपुर थाने के एक गांव में रहने वाले 23 वर्षीय ललित कुमार निषाद का पड़ोस में रहने वाली युवती से लगभग दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात युवती के स्वजन को नागवार लगी। कई बार रोकटोक की। इसके बाद भी दोनों का मिलना बंद नहीं हुआ। रविवार को युवक खेत से मिर्च लेकर मदरी मिर्च मंडी बेचने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में युवक को रोककर युवती के स्वजन ने जमकर पीटा। इसके बाद युवक के घर जाकर उसके स्वजन को अपशब्द कहे और अंजाम भुगतने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में DM आवास के पास 30 मिनट तक PNG लाइन लीक, अफरातफरी, यातायात रोका व लोग भागे
दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। पीआरवी के सिपाहियों ने गांव में ही सुलह करा दिया। इसके बाद देर रात तक युवक जब घर नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद भी कुछ पता नहीं चला। युवक का भाई सोमवार को अमौली पुलिस चौकी पहुंचा और गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस व स्वजन ने युवक की तलाश शुरू की। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे सरहन बुजुर्ग गांव के किसान दुर्गा शंकर दुबे खेत में चारा लेने गए थे। गन्ने के खेत से निकलते हुए आंवले के पड़े पर युवक का शव रस्सी के फंदे पर लटकते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने गांव में सूचना दी।
यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा
गांव के लोग एकत्र हुए और युवक की पहचान कर उसके स्वजन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। युवक के पिता का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के मामले में युवती के स्वजन ने मारपीट कर हत्या कर दी है। घटना को आत्महत्या साबित करने के लिए शव को आंवले के पेड़ पर लटका दिया।
यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास
दिवंगत से मारपीट के बाद युवती ने खाया था जहर
रविवार की देर शाम मिर्च बाजार जाते समय दिवंगत युवक के साथ मारपीट की घटना की जानकारी होने के बाद से युवती आहत थी। युवती ने सोमवार को मौका पाकर घर में जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर स्वजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए थे। हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर घर ले आए थे। युवती के स्वजन अब भी युवती को निगरानी में रखे हैं। प्रेमी की मौत के बाद युवती फिर कोई प्राणघातक कदम न उठा ले।
दिवंगत के पास मिला स्विच आफ मोबाइल फोन, पुलिस ने कब्जे में लिया
दिवंगत ललित कुमार निषाद की जेब में उसका स्विच आफ मोबाइल फोन मिला है। दिवंगत के लापता होने के बाद जब उसके पिता सहित अन्य स्वजन उसके मोबाइल पर काल कर रहे थे, तो मोबाइल पर बेल जा रही थी, हालांकि मोबाइल उठा नहीं था। पुलिस का मानना है कि मोबाइल की बैट्री समाप्त हो जाने के बाद वह स्विच आफ हो गया। उधर पुलिस की जांच में एक और तथ्य सामने आया है कि दिवंगत के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव के एक युवक को यह कहकर बाइक दी थी कि उसे घर में दे देना। इस पर युवक ने बाइक भी घर में दी थी। उस युवक से भी पूछताछ की जाएगी जिसने घर पर बाइक लाकर दी थी।
यह भी पढ़ें- सैफई में इलाज के दौरान 6 साल के नाती की मौत, सदमे में अस्पताल से निकल पेड़ पर फंदे से लटक दादी ने भी दे दी जान
दिवंगत युवक रविवार की शाम से लापता था। उसकी तलाश की जा रही थी। रस्सी के फंदे पर शव लटकता हुआ मिला है। दिवंगत के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
-विनोद कुमार पटेल थाना प्रभारी, चांदपुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।