Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehpur News: कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर पति फरार, बच्चे घर पहुंचे तो मां का शव देख मची चीखपुकार

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 07:22 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बच्चे जब स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपनी मां का शव देखा और चीख पड़े। हत्या के बाद पति फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर। क्षेत्र के सड़वापर मजरे ख्वाजीपुर थोन गांव में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होने लगी तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी के गर्दन व कनपटी में कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। मौके से फरार पति को पुलिस ने देरशाम गिरफ्तार कर लिया है। दंपती की बेटियों ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान पड़ोसी ने पिता को कुल्हाड़ी दिया जिससे मां की हत्या की गई। एएसपी महेंद्र पाल घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़वापर मजरे ख्वाजीपुर थोन गांव निवासी रामनारायण पाल, किसान है। आबादी के अंदर मकान होने के साथ ही उसने एक कोठरी आबादी से दूर बनाई है। जिसमें मवेशी व बकरियां रखते हैं। रामनारायण का बीते कई दिनों से घर में पत्नी 55 वर्षीय लल्ली देवी से विवाद चल रहा था। बेटियों अनीता व सुशीला ने बताया कि मां-पिता के मध्य विवाद के कारण पिता घर में भोजन नहीं करता था। पड़ोसी पस्सू पासवान के घर से उसे भोजन आता था, जिसका मां विरोध करती थी। बुधवार सुबह भी मां ने शराब पीने व दूसरे के घर से भोजन मंगवाने की बात पर पिता को समझाना चाहा तो वह झगड़ा करने लगे। पड़ोसी पस्सू ने विवाद सुलझाने की बजाय, पिता को डंडा व कुल्हाड़ी देकर उकसाया। बेटियों ने बताया कि वह दोनों पत्ता तोड़ने चली गईं, तभी पिता ने अपराह्न लगभग दो बजे आबादी के बाहर वाले घर में मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और भाग निकला।


    खाड़ी देश में रहते हैं दो बेटे


    दिवंगत महिला के दो बेटे में उमेश कुमार दुबई व रजनीश कुमार इजराइल में नौकरी कर रहे हैं। घर में बड़ी बेटी अनीता, सुशीला व कौशिल्या के अलावा सबसे छोटा बेटा दिलीप हैं। सीओ प्रमोद कुमार शुक्ल ने बताया कि दिवंगत की पुत्री अनीता से तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

     

    पुलिस ने पड़ोसी से की पूछताछ

    दंपती के बीच नोकझोंक के दौरान हत्यारोपित को कुल्हाड़ी व डंडा देकर पत्नी को मारने के लिए उकसाने वाले पड़ोसी पस्सू पासवान से पुलिस ने पूछताछ की। पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि जिस समय घटना हुई, वह खेतों पर था। उसने एक दिन ही हत्यारोपित को भोजन कराया है।