सीएचसी में बनेगा ग्रीन कारिडोर, लगेंगे औषधीय पौधे
सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बाद अब परिसर को सुंदर बनाने की दिशा में

सीएचसी में बनेगा ग्रीन कारिडोर, लगेंगे औषधीय पौधे
संवाद सहयोगी, बिंदकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बाद अब परिसर को सुंदर बनाने की दिशा में सीएचसी प्रशासन कदम उठाएगा। सीएचसी में ग्रीन कारिडोर तैयार होगा। इसमें औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे। सीएचसी प्रशासन ने इसकी तैयारी में जुटा है। सीएचसी में ओपीडी कक्ष के पीछे हवा व प्रकाश के लिए गैलरी छोड़ी गई है। गैलरी में अभी कूड़ा जमा है, और झाड़ खड़ी है। इस गैलरी को साफ कराकर ग्रीन कारिडोर बनाने की तैयारी है। मुख्य गेट से चिकित्सकों के आवास तक सीसी रोड में भी ग्रीन बेल्ट तैयार होगी। इस प्रकाश ग्रीन बेल्ट का सीएचसी परिसर में रिंग रोड बन जाएगा। परिसर में छायादार पौधों के अलावा औषधीय पौधे भी लगाएं जाएंगे।
सीमेंट की बेंच और कुर्सी भी लगेंगी
सीएचसी के ग्रीन कारिडोर में एलोवेरा, तुलसी, गुडहल, अमरूद, अशोक के अलावा बोतल पाम के पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रीन कारिडोर में ही सीमेंट की बेंच और कुर्सी बनेंगी।
सीएचसी में लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। अब सीएचसी परिसर में ग्रीन कारीडोर बनाया जाएगा। इसमें औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा शोभा वाला पौधे भी लगेंगे।
डा. धर्मेंद्र सिंह प्रभारी चिकित्साधीक्षक बिंदकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।