132 स्कूलों में कल से लगेंगी किसान पाठशाला
जागरण संवाददाता फतेहपुर किसान खेती-किसानी के गुर सीखकर अपनी आय बढ़ाएं इसके लिए किस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : किसान खेती-किसानी के गुर सीखकर अपनी आय बढ़ाएं इसके लिए किसान पाठशालाएं आयोजित कर किसानों को जानकारी दी जाएगी। जिले में एक व दो नवंबर को 132 स्कूलों में दो दिवसीय पाठशाला का आयोजन कर किसानों को खाद-बीज, उन्नति कृषि के विषय में जानकारी दी जाएगी। उप निदेशक कृषि प्रसार राम मिलन सिंह ने बताया कि पाठशाला में किसानों को कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के साथ यह भी बताया जाएगा कि वह अन्य किस विभाग से कृषि कार्यों के लिए लाभ ले सकते हैं। पाठशालाएं हर न्याय पंचायत के परिषदीय स्कूल में दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी। किसान पाठशाला पाठयक्रम संबंधित ट्रेनरों को उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रशिक्षण देने के लिए कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) वरिष्ठ पराविधिक सहायक ग्रुप बी,पराविधिक सहायक ग्रुप सी ब्लाक टेक्नोलाजी, मैनेजरों को ट्रेनर के रूप में ड्यूटी पर लगाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।