Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच लाख रुपये और कार न देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 09:18 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहपुर दहेज में पांच लाख रुपये और कार न देने पर पति ने महिला को प्रताि

    Hero Image
    पांच लाख रुपये और कार न देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

    जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दहेज में पांच लाख रुपये और कार न देने पर पति ने महिला को प्रताड़ित कर पीटा और तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति, तीन ननद, सास, ससुर व पति के दोस्त पर दहेज प्रताड़ना के साथ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जिले के मुट्ठीगंज निवासी मसूद अब्बास ने बेटी मंसूब उर्फ जहेरा की शादी शहर के चूड़ी वाली गली चौक निवासी जैनुल अब्बास उर्फ शाकिब के साथ किया था। पीड़िता मंसूब का आरोप है कि शादी के कुछ वर्ष बाद ससुरालीजनों ने पांच लाख रुपये नकद व कार की मांग रख दी। विरोध करने पर उसे मारते पीटते थे। यहां तक कि अब जान से मारने की धमकी देने लगे थे। कुछ दिन पूर्व ससुरालीजनों ने जमकर मारापीटा। इसके बाद पति ने पीटकर उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। उसके दोनों बच्चों को भी अपने पास रख लिया। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पीड़िता मंसूब उर्फ जहेरा की तहरीर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।