वैक्सीन का संकट बरकरार, 5,868 को लगा टीका
जागरण संवाददाता फतेहपुर उत्साह के आगे वैक्सीन की उपलब्धता कम पड़ रही है। बुधवार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : उत्साह के आगे वैक्सीन की उपलब्धता कम पड़ रही है। बुधवार को अलग-अलग 36 बूथों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू तो हुआ, लेकिन कुछ ही घंटे में वैक्सीन खत्म हो गई। कई सेंटरों में लोग घंटों लाइन लगाए रहे, लेकिन वैक्सीन न मिलने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। उधर वैक्सीन की उपलब्धता के लिए विभाग ने शासन से फिर 30 हजार डोज की मांग की है। इसकी गुरुवार को मिलने की उम्मीद है। पूरे दिन में 5868 लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया।
जिला अस्पताल पुरुष, आयुष विग, महिला अस्पताल में टीकाकरण के भारी भीड़ रही। यहां पहली व दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग पहुंचे। डा. रघुनाथ की देखरेख में वैक्सीन लगाई गई। दोपहर बाद जब वैक्सीन खत्म हो गई तो लोगों को वापस कर दिया गया। उधर राधानगर, विनोवा नगर, पक्का तालाब में भी वैक्सीन की डोज प्रशिक्षित टीमों द्वारा लगाई गई। उधर हसवा, भिटौरा, तेलियानी, हथगाम, विजयीपुर, धाता और खजुहा पीएचसी में बुधवार को टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ी। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने कहा कि शासन से वैक्सीन की डिमांड बराबर की जा रही है। जिले को बनारस व लखनऊ दोनों जगहों से आपूर्ति मिलती है। इस समय वैक्सीन कम है तो टीका भी कम लगाए जा रहे हैं। गुरुवार के लिए 30 हजार डोज मांगी गई है। जल्द ही वैक्सीन आएगी और टीकाकरण रफ्तार पकड़ेगा। नए केस शून्य, 1,503 की रिपोर्ट निगेटिव
जिले में बुधवार को कोई नया केस नहीं निकला है। एक्टिव केस के रूप में अब भी तीन केस है, जिनका उपचार चल रहा है। 1,503 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई थी। शाम को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्थिति पर एक नजर
18 प्लस के कितने ने लगवाया-----3377
प्लस में कितने लोगों को लगा----1265
प्लस में कितने उठाया लाभ --------259
कितने ने लगवाई दूसरी डोज-----------567
अब तक का टीकाकरण एक नजर में
जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख
जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 594323
पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-594323
पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 91567
45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख
18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।