Firozabad News: 50 CCTV जांचे तब किशाेर हत्याकांड के आरोपी का लगा सुराग, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
किशोर की हत्या के आरोपी दीपक यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने भागने की कोशिश की जिसमें उसके दोनों पैर में गोली लगी। मृतक मोहित 10 जुलाई को मेला देखने गया था और उसके बाद लापता हो गया था। पुलिस ने 50 से ज़्यादा कैमरों की जांच की जिसके बाद दीपक का नाम सामने आया।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। किशोर की हत्या के आरोपित को पांच दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने बुधवार सुबह पांच बजे आरोपित की घेरेबंदी की। पुलिस देखकर आरोपित ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की फायरिंग में आरोपित के दोनों पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
छत पर मिला था मोहित का शव
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित दीपक यादव निवासी सचिन विहार कॉलोनी एत्मादपुर, आगरा है। शुक्रवार सुबह शिवपुर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन दुकान की छत पर 13 वर्षीय मोहित निवासी कच्चा टूंडला का शव मिला था। पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही थी।
स्वजन ने बताया था कि 10 जुलाई की रात में दोस्तों के साथ मेला देखने जाने की बात कहकर निकला था। दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि वह एक घंटे तक मेले में घूमने के बाद घर चला गया था।
तीन टीम लगी थी जांच करने में
सीओ टूंडला अंबरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की तीन मामले की जांच में लगी थी। इस दौरान 50 से अधिक कैमरे खंगाले गए। जिसमें दीपक का नाम प्रकाश में आया था। बुधवार सुबह सूचना मिली कि दीपक छितरई मोहम्मदाबाद रोड पर छिपा है। पुलिस उसकी तलाश में चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर रोका तो उसने भागने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी की तो फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में भाग रहे आरोपित के दोनों पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपित पर आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।