Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yuva Udyami Yojana: युवाओं के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बदलाव, इस उम्र वाले भी पात्र

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    CM Yuva Udyami Yojana मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अब 18 वर्ष के युवा भी पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण ले सकेंगे। सरकार ने पहले 21 वर्ष की आयु सीमा तय की थी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के 2200 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य है जिसके लिए बैंकों को 1515 आवेदन भेजे गए हैं।

    Hero Image
    CM Yuva Udyami Yojana: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: CM Yuva Udyami Yojana: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) में पहले 21 वर्ष आयु की पात्रता रखी गई थी, जिसे सरकार ने घटाकर अब 18 वर्ष कर दी है।

    इसमें पांच लाख तक ब्याज मुक्त ऋण पाने के लिए 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले भी योजना के पात्र होंगे। इससे अधिक से अधिक युवाओं को ऋण मिल सकेगा। वहीं शासन-प्रशासन स्तर से युवाओं को ऋण-वितरण की निरंतर समीक्षा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण देने का है प्रविधान

    योगी सरकार ने तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीएम युवा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें उद्योग विभाग, कौशल विकास मिशन, पॉलीटेक्निक, आईटीआई सहित अन्य संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं के लिए पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रविधान है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के 2200 युवाओं को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया है। इसके सापेक्ष जिले की 20 बैंक शाखाओं को कुल 1515 आवेदन भेजे गए।

    फिरोजाबाद में 1515 युवाओं ने किए आवेदन, 417 को वितरण हुआ ऋण

    शासन-प्रशसन की सख्ती के बाद भी बैंक अधिकारियों द्वारा पात्र युवाओं को ऋण वितरण में लापरवाही बरती जा रही है। बैंकों की प्रगति रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो 22 जुलाई तक 1515 के सापेक्ष 441 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। वहीं 414 युवाओं को ऋण वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

    923 आवेदन हो चुके हैं निरस्त 

    बैंकों की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जिले में चिह्नित सभी 20 बैंक शाखाओं द्वारा अब तक 923 आवेदन निरस्त जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 201 आवेदन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 154 पंजाब नेशनल बैंक, 146 बैंक ऑफ इंडिया, 110 केनरा बैंक और 67 आवेदन ग्रामीण बैंक आफ आर्याव्रत द्वारा निरस्त किए जा चुके हैं।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: दोस्ती, निकाह और तलाक... फेसबुक पर फ्रेंडशिप; डेट पर ही जुनैद ने पढ़वा दिया कलमा

    जिले में अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने पात्रता आयु घटाकर 18 वर्ष कर दी है। मंडल और जिला स्तर पर ऋण वितरण की समीक्षा की जा रही है। ऋण वितरण में लापरवाही करने वाले शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। - संध्या, उपायुक्त उद्योग