Bank Holiday: तीन दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक, इस तारीख से पहले ही निपटा लें जरूरी काम
फिरोजाबाद में बैंक से जुड़े काम गुरुवार तक निपटा लें क्योंकि शुक्रवार से रविवार तक लगातार अवकाश रहेगा। स्वतंत्रता दिवस जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी के कारण बैंकों में लेनदेन नहीं होगा। एटीएम में कैश की कमी हो सकती है हालांकि डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी। डाकघर शनिवार को जन्माष्टमी पर खुलेगा। लीड बैंक प्रबंधक ने एटीएम में पर्याप्त कैश भरने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। यदि बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक काम है या वित्तीय लेन-देन करना है तो गुरुवार को निपटा लीजिए, अन्यथा सोमवार तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। बैंकों में शुक्रवार से रविवार तक लगातार अवकाश रहेगा। ऐसे में कैश के लिए केवल एटीएम ही सहारा बचेंगे, लेकिन उनमें भी कैश की कमी हो सकती है। हालांकि डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगीं। शुक्रवार और रविवार को डाकघर भी बंद रहेंगे।
शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और रविवार को सार्वजनिक अवकाश है। इसलिए सभी सरकारी, गैर सरकारी बैंकों और बीमा कंपनियों में लेनदेन नहीं हो सकेगा। लगातार दो-तीन दिन की छुट्टियां होने पर कई बैंकों के एटीएम भी खाली हो जाते हैं।
ऐसे में लोगों को कैश के लिए भटकना पड़ता है। इसलिए बेहतर है कि गुरुवार को ही आवश्यक कार्य निपटा लिए जाएं। हालांकि डाकघर जन्माष्टमी के दिन शनिवार को खुलेंगे। लीड बैंक प्रबंधक सुरेश कुमार का कहना है कि छुट्टियों को देखते हुए गुरुवार की शाम सभी बैंकों के एटीएम में कैश भरा जाएगा, जिससे किसी को समस्या न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।