Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना दक्षिण एसओजी टीम का सिपाही हूं रुपये ट्रांसफर कर दो... 2 जनसेवा केंद्र संचालक को निलंबित पुलिसवाले ने ठगा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    फिरोजाबाद में हाथरस के निलंबित सिपाही ने दो जनसेवा केंद्र संचालकों से 80 हजार रुपये की ठगी की। वर्दी का रौब दिखाकर खाते में पैसे डलवाए और फरार हो गया। पहचान सीसीटीवी कैमरे से हुई रामगढ़ थाने में मामला दर्ज। सिपाही पहले भी निलंबित हो चुका है और हाथरस पुलिस लाइन से गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जनसेवा केंद्र के सीसीटीवी में कैद हुआ सिपाही।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। हाथरस में निलंबित सिपाही ने खाकी का भरोसा तोड़ दिया। उसने दो जनसेवा केंद्र संचालकों से अपनी खाते में 80 हजार रुपये डलवा लिए। इसके बाद बहाने बनाकर भाग गया। केंद्र संचालकों ने उसके वर्दी में होने के कारण पहले रुपये नहीं लिए। ठगी का अहसास होने पर पुलिस से शिकायत की। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से उसकी पहचान हो गई। रामगढ़ थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा निवासी सिपाही हाथरस में हो चुका है निलंबित, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

    सिपाही ने पहली घटना सोमवार सुबह 11 बजे थाना उत्तर से सौ मीटर की दूर स्थित जनसेवा केंद्र संचालक दीपक गुप्ता से की। उसने अपने मोबाइल पर 20 हजार रुपये स्थानांतरित करा लिए। रकम खाते में आने बाद यह कहकर चला गया कि उसका एक साथी आ रहा है, उससे पैसे लाकर देगा। उसकी वर्दी पर लगे नेमप्लेट पर गजेंद्र सिंह लिखा था। उसने खुद को थाना दक्षिण एसओजी टीम का सिपाही बताया था। सूचना पर पुलिस पहुंची।

    दो जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन रुपये कराए ट्रांसफर

    जांच में उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था। इस दौरान पता चला कि उसने दोपहर 12 बजे रामगढ़ में रैपुरा रोड पर जनसेवा केंद्र संचालक राकेश कुमार से भी ठगी की। वहां भी खुद को एसओजी का सिपाही बताकर तीन बार में कुल 60 हजार रुपये आनलाइन खाते में डलवा लिए।

    दुकानदार को हुआ शक, पीछा करने पर नहीं मिला सिपाही

    दो घंटे दुकानदार के पास बैठने के बाद चौराहे से एक अधिकारी को निकलवाने का बहाना करके चला गया। दुकानदार को शक हुआ तो उसका पीछा किया, लेकिन वह नहीं मिला। इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपित पुलिस में सिपाही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह मूलरूप से इटावा का रहने वाला है।

    ठगी के आरोपित सिपाही की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उसे किसी मामले में निलंबित किया गया था। वह हाथरस पुलिस लाइन में कई दिनाें से गैरहाजिर है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। - रविशंकर प्रसाद, एसपी सिटी