Firozabad Bus Fire: दिल्ली-मैनपुरी हाईवे पर चलती एसी बस में लगी आग, सवारियों में मची चीखपुकार
फिरोजाबाद में दिल्ली-मैनपुरी हाईवे पर एक एसी कोच बस में आग लग गई। बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हालांकि उनका सामान जल गया। चालक ने धुंआ उठते देख बस रोकी जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। हाईवे पर टूंडला के पास बुधवार सुबह चार बजे दिल्ली से मैनपुरी जा रही एसी कोच बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं उठते देख चालक ने बस रोक दी। वहीं आग की घटना से बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई।
शीशे तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित निकाला
सूचना पर पुलिस पहुंची। किसी तरह शीशे तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता बस में बैठी सवारियों के सामान जल गए। सवारियों को दूसरी बस से गतंव्य के लिए रवाना किया गया। बस को चालक शिवेंद्र ने बताया कि बस दिल्ली से रामनगर, मैनपुरी जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।