Firozabad Accident: सड़क हादसे में महिला की मौत, स्वजन ने शिकोहाबाद-मैनपुरी रोड किया जाम
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में एक सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। महिला सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने शिकोहाबाद-मैनपुरी मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझाकर खुलवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है।

सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सड़क पार करती महिला की वाहन के रौंदने से मृत्यु, शव रख लगाया जाम, हंगामा, पथराव: शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी 30 वर्षीय महिला को सोमवार सुबह खेत में शौच जाते समय अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सूचना पर स्वजन और ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और मार्ग जाम कर दिया गया। शिकोहाबाद सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
फोर्स ने शव को पोस्टमार्टम घर भिजवाने का प्रयास किया तो स्वजन और ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकारी तो भीड़ में भगदड़ मच गई। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवा सकी। चार घंटे हंगामा चला।
गांव के बाहर सड़क पार कर रही थी
राखी सोमवार सुबह सवा छह बजे शौच करने जा रही थी। वह अपने गांव के बाहर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राखी की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने शिकोहाबाद - मैनपुरी रोड पर जाम लगा दिया। सीओ अरुण चौरसिया और इंस्पेक्टर अनुज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ने हादसा स्थल से शव को पोस्टमार्टम घर भिजवाने का प्रयास किया तो स्वजन और ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। इससे भगदड़ मच गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 10 बजे हंगामा शांत हो सका। राखी की शादी छह वर्ष पहले हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। सीओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।