Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firozabad News : किसानों के बैंक खातों से लाखों रुपये गायब, शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने पासबुक छीनकर भगाया

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:51 PM (IST)

    फिरोजाबाद के जसराना के बाद कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में किसानों के खातों से लाखों रुपये गायब हो गए। किसानों ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खातों से धन निकाला गया है। शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने एक ग्राहक की पासबुक जब्त कर ली।

    Hero Image
    बैंक खातों से किसानों की लाखों की धनराशि गायब। जागरण

    संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद । जसराना के बाद कस्बा की बैंक आफ इंडिया शाखा से किसानों के खाते से लाखाें की धनराशि गायब हो गई। इसकी सूचना मिलने पर तमाम ग्रामीण दौड़ते हुए बैंक में पहुंचे। लाखों के गबन का मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर आगरा के अधिकारी भी जांच को आए, लेकिन धनराशि किसने गायब की, इसका कोई जवाब नहीं दे सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसराना की एक बैंक शाखा में कुछ माह पूर्व लाखों के गबन का मामला सामने आया था। यह मामला अब तक ठंडा नहीं हुआ, उससे पहले कस्बा में स्थापित बैंक आफ इंडिया शाखा से किसानों के खाते से लाखों की धनराशि के गबन का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खातों से लाखों की धनराशि निकाली गई है।

    पासबुक कब्जे में लेकर बैंक से भगाया

    गांव बलीपुर तपस्या निवासी सरवर सिंह ने बताया कि उनके पिता श्याम लाल का वर्ष 2017 में निधन हो गया था। इसके बाद भी उनके खाते से 2.89 लाख की धनराशि का गबन हुआ है। खाते से पैसा गायब होने की शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने पासबुक भी कब्जे में लेकर बैंक से भगा दिया। इसके अलावा नगला अखई निवासी श्याम सिंह के खाते से दो लाख और भोले के खाते से 71 हजार की धनराशि का गबन हुआ है।

    ग्रामीणों का कहना है कि बैंक खातों से रुपये गायब होने से विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस और बैंक अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर खाते से गायब धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। उनकी मांग है कि गबन मामले में दोषी अधिकारी, कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।