UP News: 'बैंक से बोल रहा हूं...' OTP बताते ही शख्स के साथ हो गई धोखाधड़ी, अकाउंट से निकल गए इतने रुपये
पीड़ित ने बताया कि किसी युवक ने उसके माेबाइल पर कॉल कर कहा कि वह जैन नगर स्थित एक बैंक से बाेल रहा है। उसके मोबाइल पर ओटीपी आया है। उसका नंबर बता दें। नंबर बताते ही करीब 22 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आने पर उसका माथा ठनक गया। गुरुवार को उत्तर थाने में प्राथमिकी लिखवाई गई है।

फिरोजाबाद, जागरण संवाददाता। यूपी के फिरोजाबाद में शातिर ने एक युवक के बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 22 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित योगेश कुमार निवासी गणेश नगर ने बताया कि 22 सितंबर की सुबह साढ़े 10 बजे किसी युवक ने उसके माेबाइल पर कॉल कर कहा कि वह जैन नगर स्थित एक बैंक से बाेल रहा है। उसके मोबाइल पर ओटीपी आया है। उसका नंबर बता दें। नंबर बताते ही करीब 22 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आने पर उसका माथा ठनक गया। गुरुवार को उत्तर थाने में प्राथमिकी लिखवाई गई है।
तमंचे की बट से मारपीट कर घायल किया
फिरोजाबाद: मटसेना के गांव दौकेली निवासी भूप सिंह ने उत्तर थाने में विवेक कुमार और राजकुमार निवासी टापाखुर्द पर तमंचे की बट से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार को बाइक से टापा चौराहे की तरफ जा रहा था। रैपुरा रोड पर उससे मारपीट कर दी गई।(जासं)
किशोरी और युवती को अगवा कर ले गए युवक
फिरोजाबाद: शहर के दो अलग-अलग स्थानों से किशोरी और युवती को युवक अगवा कर ले गए। उत्तर क्षेत्र के एक मुहल्ले की निवासी किशोरी को युवक अगवा कर ले गया। किशोरी के पिता द्वारा लिखवाई गई प्राथमिकी के अनुसार उसकी कक्षा 10 और आठ में पढ़ने वाली दो पुत्रियां 26 सितंबर को स्टेशन रोड स्थित कालेज में गई थी। इस बीच सपना ग्लास एंपोरियम के पास खड़ा कौशल शर्मा करईया, सादाबाद हाथरस बड़ी पुत्री को अगवा कर ले गया। छोटी बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। मामले की प्राथमिकी दक्षिण थाने में लिखवाई गई है।
दूसरी घटना रसूलपुर में हुई। इटावा निवासी शादीशुदा बीए की छात्रा दो माह पहले परीक्षा देने गई थी। इस बीच शहबान उर्फ अरमान और उसका छोटा भाई अदनान निवासी लालपुर और उसके स्वजन अगवा कर ले गए। युवती गहने भी ले गई है। मामले में आरोपितों के विरुद्ध् गुरुवार को रसूलपुर थाने में प्राथमिकी लिखवाई गई है।
यह भी पढ़ें: चूड़ी कारोबारी की पुत्रवधू ने रची सनसनीखेज साजिश, 43 लाख लूटने को दिल्ली में प्लानिंग, वृंदावन में बंटवारा
गाड़ी में लदी हजारों रुपये कीमत की शराब चोरी
फिरोजाबाद: उत्तर थाना क्षेत्र के जैन नगर खेड़ा निवासी श्रीनिवास ने दक्षिण थाना क्षेत्र में गाड़ी में लदी हजारों रुपये कीमत की शराब चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी लिखवाई है। उसने बताया है कि वह 21 सितंबर की शाम को गाजियाबाद से अपनी गाड़ी में शराब की पेटियां लोड करके फिरोजाबाद के लिए रवाना हुआ था। हाथरस के पास गाड़ी खराब हो गई। ठीक कराने के बाद 23 सितंबर की रात में लालऊ रोड पर गाड़ी खड़ी करके वह केबिन में सो गया। सुबह सात बजे जागने पर शराब की कुछ पेटियां गायब मिलीं। इंस्पेक्टर दक्षिण में प्राथमिकी लिखवाई गई है। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Firozabad News: बेटी से दुष्कर्म का आरोपित पिता बोला; अपमान का बदला लेने के लिए किया गंदा काम, वीडियो भी बनाई
घर में घुसकर मारपीट
फिरोजाबाद: नया बांस ठार निवासी गुड़िया देवी ने लाइनपार थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि मंगलवार की रात उसके पति घर से बाहर थे। इस बीच गांव के ही निवासी अशोक अपने भाई विशोक और प्रेमपाल, बेटे सोनू असलहे और लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट की। धारदार हथियार से भी हमला किया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।