Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam 2025: फिरोजाबाद में 46,560 अभ्यर्थी देंगे पीईटी एग्जाम, 25 केंद्रों पर कड़ी निगरानी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    फिरोजाबाद में शनिवार दो दिवसीय पीईटी परीक्षा शुरू हो रही है जिसमें 46560 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा शहर और शिकोहाबाद के 25 केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में दो पालियों में होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को केवल पेन और पेंसिल ले जाने की अनुमति है।

    Hero Image
    दो दिवसीय पीइटी शनिवार से, 25 केंद्रों पर 46,560 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) की शुरुआत शनिवार से होगी। शहर और शिकोहाबाद में बनाए गए कालेजों में 46,560 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा दो पालियों में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले कर्मी भी मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्राें में प्रवेश करने दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल पेन और पेंसिल ही लेकर जा पाएंगे।

    हर केंद्र के लिए स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक व केंद्र प्रभारी केंद्रों पर सुबह छह बजे पहुंच जाएंगे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए केंद्र से कुछ दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाए।

    एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी रखें। एडीएम विशु राजा, एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी। शिकोहाबाद में 10 और फिरोजाबाद में 15 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 16 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर-डिग्री कालेज तथा नौ सीबीएसई के कालेज शामिल हैं।

    भारी संख्या में फोर्स रहेगी तैनात

    एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।

    तीन सीओ, 30 निरीक्षक (छह थाना प्रभारी सहित), 39 दारोगा, 130 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल, 62 महिला हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल समेत कुल 264 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    इन केंद्राें पर होगी परीक्षा-

    एके इंटर कालेज, एके पीजी कालेज, बीडीएमएम गर्ल्स इंटर कालेज, सीएल जैन कालेज, डीएवी इंटर कालेज, दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कालेज, दाऊ दयाल डिग्री कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, इस्लामिया इंटर कालेज, आइवे इंटरनेशनल स्कूल, किड्स कार्नर हैप्पी सी.से. स्कूल, महात्मा गांधी इंटर कालेज, महात्मा गांधी बालिका डिग्री कालेज, नरायन कालेज, पाली इंटर कालेज, पालीवाल डिग्री कालेज, एसआरके इंटर कालेज, एसआरके डिग्री कालेज, श्रीमाता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान, स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर सी. से. स्कूल, सेंट डामनिक्स एकेडमी, सेंंट जांस स्कूल।

    comedy show banner
    comedy show banner