फिरोजाबाद में दो विद्युत सबस्टेशनों की आज होगी क्षमता वृद्धि, इन इलाकों में 8-10 घंटे नहीं आएगी बिजली
UP News | फिरोजाबाद में विद्युत विभाग द्वारा दो सबस्टेशनों ककरऊ कोठी और न्यू राम नगर की क्षमतावृद्धि की जाएगी। जिसके चलते शनिवार को इन क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 75 लाख की लागत से 5 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। यह कार्य आरडीएसएस योजना के तहत किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा शनिवार को दो विद्युत सबस्टेशनों की क्षमतावृद्धि कराई जाएगी। इन सबस्टेशनों पर पांच के स्थान पर 10-10 एमवीए के ट्रांसफारमर स्थापित कराने का कार्य कराया जाएगा। इस कार्य के चलते शनिवार को आठ से 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए एक वर्ष से पूरे शहर में जर्जर खंभे और एलटी लाइन बदलने का कार्य चल रहा है। यह कार्य अब अंतिम चरण में हैं। इसके साथ ट्रांसफारमरों की क्षमता वृद्धि भी कराई जा रही है।
अधीक्षण अभियंता शहर एमके अग्रवाल ने बताया कि ककरऊ कोठी और न्यू राम नगर विद्युत सबस्टेशन पर अब तक पांच और 10 एमवीए के ट्रांसफारमर स्थापित है। इन दाेनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की संख्या निरंतर बढ़ने के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही। बिजनेस प्लान में दोनों सबस्टेशनों की क्षमतावृद्धि कराई गई है।
इन दोनों सबस्टेशनों पर 75 लाख की धनराशि से 10-10 के ट्रांसफारमर स्थापित कराए जाएंगे। इस कार्य के चलते न्यू रामनगर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्र में शनिवार को सुबह आठ से रात आठ बजे, ककरऊ कोठी क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।