Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 3 शिक्षक निलंबित और टारगेट पर 18, बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बीएसए की कार्रवाई

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:28 AM (IST)

    Firozabad News In Hindi फिरोजाबाद में बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बीएसए ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। एसडीएम की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई। शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं जिनमें शिक्षण कार्य में लापरवाही और विभाग की छवि धूमिल करना शामिल है। बीएसए ने 18 अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। बीएलओ ड्यूटी न करने और अन्य कार्याें में भी लापरवाही आदि बरतने के आरोप में बीएसए ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। एसडीएम की संस्तुति पर यह कार्रवाई की गई। बीएलओ की ड्यूटी न करने पर 18 अन्य शिक्षक भी निशाने पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाई गई थी। उनमें से दो दर्जन लोगों ने विभाग से सामग्री लेकर इस कार्य की शुरुआत नहीं थी। इस पर बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने एक सप्ताह पहले इन सभी को नोटिस जारी किया था।

    एसडीएम की संस्तुति पर बीएसए ने की कार्रवाई

    शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला बलुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कुमारी, फिरोजाबाद के पचवान स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभय सिंह और मटामई प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ममता पाल को फिरोजाबाद एसडीएम सतेंद्र सिंह और शिकोहाबाद के एसडीएम गजेंद्र पाल सिंह ने निलंबित करने की संस्तुति कुछ दिन पहले की थी।

    18 अन्य भी निशाने पर, अन्य कार्याें में भी लापरवाही का आरोप

    एसडीएम ने बताया, कि उन पर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के उपरांत गायब हो जाने, शिक्षण कार्य न करने, विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दूषित करने, बेसिक शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने, अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने एवं कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने का भी आरोप है।

    बीएसए ने बताया कि 18 अन्य शिक्षक बीएलओ का काम शुरू कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।