Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में जहरीली हवा: वसुंधरा का AQI 300 के पार, प्रदूषण रोकने में नाकाम यूपीपीसीबी अधिकारी

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 08:18 AM (IST)

    गाजियाबाद के वसुंधरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के अधिकारी प्रदूषण को रोकने में विफल रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं।

    Hero Image

    राहुल कुमार, साहिबाबाद। साहब...उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के अधिकारी अपनी नाक के नीचे ही बढ़ते प्रदूषण को नहीं रोक पा रहे हैं, फिर हम साफ हवा मिलने की उम्मीद किससे करें। वह खुद साफ हवा में सांस लेने के लिए सालभर वर्षा व तेज हवा चलने का इंतजार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी शिकायत लेकर जाते हैं तो कुछ न कुछ नया पाठ पढ़ा देते हैं। अधिकारियों पर ऐसा ही कुछ तंज वसुंधरा समेत जिले के अन्य क्षेत्रों के लोग कस रहे हैं। दरअसल, वसुंधरा के लोगों को इस वर्ष एक जनवरी से 29 अक्टूबर तक महज आठ दिन साफ हवा मिली है। यानी एक्यूआइ 50 से कम दर्ज किया गया है।

    गाजियाबाद व हापुड़ के लोगों को साफ हवा मिल सके, इसके लिए वसुंधरा सेक्टर 16 में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय बनाया गया है। यहीं से बैठकर दोनों जिलों की निगरानी करते हैं, लेकिन हापुड़ व गाजियाबाद के अन्य क्षेत्रों में प्रदूषण रोकथाम तो दूर की बात है वसुंधरा में नहीं कर पा रहे हैं। जबकि बोर्ड के कार्यालय पर ही प्रदूषण मापक यंत्र लगा हुआ है, जो हर समय उनकी नजरों के सामने रहता है।

    बुधवार को भी इंदिरापुरम, लोनी व संजय नगर के सापेक्ष वसुंधरा का एक्यूआइ सबसे अधिक 322 दर्ज किया गया। यानी हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। लोगों का कहना है कि इसका मुख्य कारण केवल कार्यालयों में बैठकर ही योजना बनाना है। अगर योजना कागजों से जमीन पर उतरती तो शायद काफी हद तक राहत मिल जाती।

    वसुंधरा को हॉट स्पॉट में किया गया शामिल 

    जिले में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीते वर्ष सात इलाकों को हॉट स्पॉट में चिह्नित किया गया है। इसमें वसुंधरा को भी शामिल किया गया है। यहां प्रदूषण का मुख्य कारण यातायात, निर्माण गतिविधियों, उड़ती धूल आदि को माना गया था। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इसके अलावा साहिबाबाद, राजनगर एक्सटेंशन, लोनी, भोपुरा-दिल्ली बार्डर व सिद्धार्थ विहार हॉट स्पॉट में शामिल है। ये हाट स्पाट इसीलिए चिह्नित किए गए थे कि यहां प्राथमिकता से कार्रवाई हो सके।

    इस वर्ष वसुंधरा की हवा कितने दिन किस श्रेणी में रही

            श्रेणी          दिन

    • अच्छी         08
    • संतोषजनक   94
    • मध्यम        132
    • खराब         40
    • बेहद खराब    17


    बुधवार को वसुंधरा की हवा के प्रदूषण में किस तत्व की मात्रा कितनी रही

    • तत्व       मात्रा
    • पीएम-2.5 325
    • पीएम-10 222
    • नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड 81
    • सल्फर डाइ-आक्साइड 26
    • ओजोन 76
    • कार्बन मोनोआक्साइड 56

    बुधवार को जिले के स्टेशनों का AQI

    • वसुंधरा 322
    • लोनी 282
    • इंदिरापुरम 221
    • संजय नगर 237




    क्षेत्र की हवा लगातार खराब हो रही है। आंखों में जलन भी होने लगी है। जब तक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे प्रदूषण कम नहीं हो सकता है।


    -

    -राजेश यादव, निवासी, शिक्षा निकेतन सोसायटी, वसुंधरा सेक्टर-पांच

    प्रदूषण रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। वसुंधरा समेत अन्य हाट स्पाट में प्रदूषण के जो भी कारक हैं, उन्हें खत्म करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है।


    -

    -अंकित सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी

    जहां अधिकारी बैठते हैं वहां की हवा तक साफ नहीं है। ये अधिकारी लोगों को शुद्ध हवा कैसे दिला पाएंगे। प्रदूषण रोकथाम की योजना केवल कागजों तक सिमट गई हैं।


    -

    -सुबोध शर्मा, निवासी, वसुंधरा सेक्टर-15