बदमाशों ने बैरियर में टक्कर मार दो दारोगा को किया घायल, फिर मुठभेड़ में चारों अपराधियों को लगी गोली; गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने लोहिया नगर में मुठभेड़ के बाद ऑटो में ठगी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तमंचे, गहने और 57 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, बदमाश ऑटो में सवारियों से लूटपाट करते थे। मुठभेड़ में बदमाशों और दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।
-1761622148307.webp)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिहानीगेट थाना पुलिस ने लोहिया नगर इलाके में चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ऑटो में बैठकर सवारी से ठगी और लूटपाट करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार तमंचे, गहने और 57 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी लोनी के टोला मोहल्ला निवासी नफीस, आमिर, रिहान और शुऐब हैं। सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस हमदर्द ग्राउंड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऑटो में चार संदिग्ध आते दिखने पर उन्हें रोका गया। लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय ऑटो दौड़ा दिया। डीपीएस फाटक के पास बदमाशों ने बैरियर में टक्कर मार दी, जिससे दो दारोगा घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कारोबारी के फ्लैट से 5 लाख रुपये और गहने चोरी, कई दिन बाद दर्ज किया केस
इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में चारों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस बदमाशों द्वारा की गई घटनाओं की जानकारियां जुटा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।