Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में पत्नी अर्शी ने प्रेमी संग मिलकर की आसिफ की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

    By Vinit Edited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Fri, 10 Oct 2025 01:07 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी अर्शी, उसके प्रेमी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंध हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    मसूरी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने मंगलवार रात रफीकाबाद फाटक के पास हुए आसिफ हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। आसिफ की हत्या उसकी ही दूसरी पत्नी अर्शी ने प्रेम संबंध में बाधक बनने पर कराई थी। पुलिस ने अर्शी, उसके ब्वायफ्रेंड रिहान, बिलाल, जीशान और उबेश को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपित फरार हैं। रिहान पर चार मुकदमे दर्ज हैं। रिहान डासना में चिकन की दुकान चलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी मसूरी लिपी नगायच के मुताबिक मुरादनगर की रहने वाली प्राची उर्फ अर्शी की पहली शादी वर्ष 2017 में हापुड़ निवासी युवक से हुई थी। इसके बाद उसकी मुलाकात आसिफ से हुई जो ड्रक्स तस्करी करता था। प्राची ने तीन वर्ष पूर्व अपने पति को छोड़ मतांतरण कर अर्शी नाम रखा और आसिफ के साथ रहने लगी।

    आसिफ की पहली पत्नी जूही एक बेटी सहित घर में रहती है। जबकि आसिफ अरशी के साथ डासना के मयूर विहार स्थित किराये के मकान में रहता था। दोनों की एक तीन वर्षीय बेटी है। डेढ़ वर्ष पूर्व आरिफ ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल चला गया।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: आसिफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अवैध संबंध की रंजिश में गोली मारकर की गई हत्या

    आसिफ का दोस्त रिहान उससे मिलने जेल पहुंचा। जहां आसिफ ने उसे घर का ध्यान रखने और कुछ सामान पहुंचाने के लिए कहा। उसी दिन से रिहान और अर्शी की बातचीत शुरू हुई जो कुछ ही दिन में दोस्ती में बदल गई।

    पांच माह पूर्व आसिफ जेल से छूटा तो रिहान और अर्शी के संबंध का पता चलने पर उसने विरोध जतया। एक दिन उसने दोनों को एक साथ घर में देख भी लिया। विवाद बढ़ने पर प्रेम संबंध में बाधक बनता देख अर्शी ने रिहान से कहा कि आसिफ को रास्ते से हटाने के बाद ही दोनों एक हो सकते हैं।

    इसके बाद आसिफ की हत्या की योजना रेहान ने बनाई। उसे अर्शी ने बताया कि आसिफ रोजाना अपनी पहली पत्नी से मिलने डासना जाता है। इसी सूचना पर मंगलवार रात रिहान और उसके साथियों ने दो गोली मारकर आसिफ की हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त डासना निवासी रिहान, बिलाल, जीशान, उबैश, अर्शी को गिरफ्तार कर लिया है। गुलफाम, दानिश और फरमान फरार हैं।

    यह भी पढ़ें- कोटला मुबारकपुर हत्याकांड: दोस्त से अवैध संबंध के शक में गर्लफ्रेंड की हत्या कर भागा था आरोपी, हरियाणा से गिरफ्तार