Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heart Attack Deaths: गाजियाबाद में 3 दिन में 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, सर्दी में रखें स्वास्थ्य का ध्यान

    By Madan PanchalEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 11:09 AM (IST)

    Heart Attack Deaths गाजियाबाद में 3 दिन में 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। हिंडन मोक्ष स्थली पर तीन दिन में 56 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। 10 युवाओं का हार्ट अटैक से मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

    Hero Image
    Heart Attack Deaths: हिंडन मोक्ष स्थली पर तीन दिन में हुए 56 लोगों के अंतिम संस्कार

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग और हिंडन मोक्ष स्थली की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दिन में 10 लोगों हार्ट अटैक से मौत हुई है।

    मोक्ष स्थली के प्रभारी आचार्य मनीष पंडित के अनुसार तीन दिन में कुल 56 लोगों का अंतिम संस्कार कराया गया है। इनमें 10 मृतकों की आयु 30-40 वर्ष के बीच थी और स्वजन ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। कुछ ने बताया कि रात को सही सोए लेकिन सुबह को उठे नहीं। 33 बुजुर्गों की मौत भी घर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 महीनों में 310 लोगों को पड़ी एंबुलेंस की जरूरत

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते तीन महीनों में ही 310 लोगों को हार्ट अटैक के कारण एंबुलेंस की जरूरत पड़ी है। निजी अस्पतालों की संख्या अलग है। शनिवार को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में सांस के 55 रोगी पहुंचे।

    जिला एमएमजी अस्पताल के डा. आलोक रंजन बताते हैं कि तापमान कम होने के साथ इन दिनों स्माग भी दिल की सेहत बिगाड़ रहा है। कम होते तापमान और स्माग दिल के लिए घातक होता है। जहरीली स्माग से दिल भी काफी प्रभावित होता है। इससे दिल संबंधी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। जो लोग पहले से दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए। 

    इन बातों का रखें ध्यान

    - दिल के मरीज सर्दी में बाहर न निकले

    - गरम कपड़े पहनें

    - गरम पानी का सेवन करें

    - सांस संबंधी योग जरूर करें

    - सांस की परेशानी होनी पर चिकित्सक की परामर्श पर तुरंत दवाएं लें

    ये भी पढ़ें- 

    Ghaziabad: 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की गई जान, ड्यूटी के दौरान दोनों को आया हार्ट अटैक