Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: मोदीनगर वालों के लिए गुड न्यूज, बैठक में 22 विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में भोजपुर ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में 22 विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। विधायक मंजू शिवाच मुख्य अतिथि रहीं। 2025-26 में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई जिसमें चुड़ियाला में सामुदायिक भवन और सैदपुर में सड़क निर्माण शामिल हैं। लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना पर भी विचार किया गया।

    Hero Image
    क्षेत्र पंचायत की बैठक में 22 विकास कार्याें पर लगी मुहर। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के मोदीनगर में भोजपुर ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई़, जिसमें 22 विकास कार्याें पर मुहर लगी। मुख्य अतिथि विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच रही।

    वहीं, ब्लॉक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह व भाजपा नेता आशीष चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान 2025-26 में क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई। चुड़ियाला गांव में सामुदायिक भवन, सैदपुर गांव में सड़क निर्माण समेत 22 विकास कार्य पास हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पिछले वर्षाें में लंबित विकास कार्यों पर भी विचार हुआ। जल्द कार्य पूरा कराने की योजना तैयार की गई। इस दौरान

    ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पिछले चार सालों में भोजपुर ब्लाक क्षेत्र के गांवों में तमाम विकास कार्य हुए। चार साल में गांवों की सूरत बरती हैं। इस माैके पर बीडीओ पीयूष चंद्र राय, सभी गांव के बीडीसी आदि उपस्थित रहे।