Ujjwala Yojna: होली पर मुफ्त सिलेंडर चाहिए तो जल्द कर लें ये काम, वरना मलते रह जाएंगे हाथ
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली से पहले उज्ज्वला लाभार्थियों को दूसरा गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी 20 प्रतिशत लाभार्थियों ने अपने गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं कराई है। ई-केवाईसी कराना जरूरी है तभी योजना का लाभ मिलेगा। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने जारी की है और लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वह जल्द केवाईसी पूरी कर लें।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली त्योहार के लिए उज्ज्वला लाभार्थियों को दूसरा गैस सिलेंडर का निश्शुल्क वितरण किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जिले में 1,07,326 उज्ज्वला लाभार्थी हैं, जिनमें अभी करीब 20 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा अपने गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं कराई गई है।
बिना ई-केवाईसी होगी ये परेशानी
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने गैस कनेक्शन में ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। इसे लेकर उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि वह अपने समस्त उज्ज्वला लाभार्थियों को इसकी जानकारी देते हुए ई-केवाईसी कराने में मदद करें।
अमित तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी। जागरण
विभाग चलाएगा सघन चेकिंग अभियान
उन्होंने प्रतिष्ठान, मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट, बैंक्वट हाल संचालकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि अपने यहां कमर्शियल सिलेंडर का ही प्रयोग कर माहवार इसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखें।
इसकी जानकारी मांगे जाने पर उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्ति विभाग की टीम इस दौरान सघन चेकिंग अभियान भी चलाएगी।
PM Ujjwala Yojana की E-KYC कराने के लिए जरूरी दस्तावेज
- जिसके नाम से कनेक्शन है उसका आधार कार्ड होना चाहिए
- गैस कंज्यूमर नंबर
- लाभार्थी की ई-मेल आईडी
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ऐसे कराएं E-KYC
- सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां नीचे की तरफ फॉर्म सेक्शन में E-KYC फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड के बाद फॉर्म को प्रिंट करा लें। फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे- आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, गैस कंज्यूमर नंबर आदि सभी विवरण भर दें।
- इसके बाद ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर लें।
- फॉर्म समेत सभी दस्तावेज को अपनी संबंधित गैस एजेंसी में जमा कर दें।
- फॉर्म जमा होने के बाद आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।