Bulldozer Action: गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से गांव में मचा हड़कंप
Bulldozer Action गाजियाबाद में जीडीए ने वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर पिपलेहड़ा गांव में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। 20 हजार वर्ग मीटर में फैली इस कॉलोनी में सड़क और कार्यालय भी बने थे जिन्हें बुलडोजर से मिटा दिया गया। इसके अतिरिक्त महरौली में अवैध निर्माण को सील किया गया और क्रॉसिंग रिपब्लिक में अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही के दौरान विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Bulldozer Action गाजियाबाद में प्राधिकरण क्षेत्र के गांव पिपलेहडा में प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने गुरुवार को जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देशन में अवैध कॉलोनी व निर्माण पर कार्यवाही की। इस दौरान पिपलेहडा में 20 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में सड़क व निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया। वहीं, महरौली में अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की।
ईदगाह रोड पिपलेहडा जिला हापुड़ में रफीक व जुल्फिकार द्वारा करीब 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित अवैध कॉलोनी में मिटटी भराव कर कच्ची सड़क एवं कार्यालय बनाया गया था। जोन पांच प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में विकासकर्ता के कार्यालय और सड़क आदि को पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्त किया।
इसके अलावा महरौली में अंग्रेजी शराब के ठेके और सेवन स्टार होटल के बीच मनोज राठी द्वारा एनएच 24 पर किए गए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की। इस दौरान प्रवर्तन टीम ने क्रासिंग रिपब्लिक स्थित सेवियर ग्रिनाइल की सड़क से अवैध अतिक्रमण को हटाया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बिजनेस प्लान मंजूर, अब 220 करोड़ की लागत से सुधरेगी विद्युत व्यवस्था
वहीं, कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया, लेकिन पुलिस व प्रवर्तन टीम द्वारा मौके से उन्हें खदेड़ते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।