Bulldozer Action: अवैध बिल्डिंग पर जमकर गरजा बुलडोजर, आंखों के सामने किया ध्वस्त; इलाके में मचा हड़कंप
Bulldozer Action यूपी के गाजियाबाद में अवैध बिल्डिंग पर जमकर बुलडोजर गरजा। जीडीए की टीम ने अवैध बिल्डिंग के एक ब्लाक को ध्वस्त कर दिया गया जबकि दो गिरने के कगार पर है। बताया गया कि इस बिल्डिंग में 40 फ्लैट निर्माणधीन हैं। यह कार्य पिछले तीन पर्षों से चल रहा था। आगे विस्तार से जानिए आखिर कहां पर कार्यवाही की गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में करीब तीन हजार वर्ग मीटर में अवैध नक्शे के रूप में खड़ी की गई चार मंजिला इमारत पर जीडीए टीम की दूसरे दिन रविवार को भी कार्रवाई (Bulldozer Action) जारी रही। पोकलेन मशीन व बुलडोजर से प्राधिकरण की टीम ने 10 ब्लाक में दूसरे दिन चार फ्लैट के एक ब्लाक को ध्वस्त किया।
पिछले करीब तीन वर्षों से चल रहा था निर्माण कार्य
दो अन्य ब्लाक को कार्यवाही कर झुका दिया गया। तीसरे दिन भी जीडीए की कार्रवाई जारी रही।
पोकलेन मशीन को मंगाया गया
बिल्डिंग के सभी 10 ब्लाक तोड़ने की योजना
(दुहाई के पास जीडीए द्वारा ध्वस्त की गई अवैध कालोनी। सौ. जीडीए)
20 बीघा अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
यह भी पढ़ें- Delhi Election: पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया, यमुना का पानी लेकर पहुंची थी केजरीवाल के घर
बिल्डिंग में जीडीए के जेई का पैसा लगा होने की चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।