Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulldozer Action: अवैध बिल्डिंग पर जमकर गरजा बुलडोजर, आंखों के सामने किया ध्वस्त; इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 04:29 PM (IST)

    Bulldozer Action यूपी के गाजियाबाद में अवैध बिल्डिंग पर जमकर बुलडोजर गरजा। जीडीए की टीम ने अवैध बिल्डिंग के एक ब्लाक को ध्वस्त कर दिया गया जबकि दो गिरने के कगार पर है। बताया गया कि इस बिल्डिंग में 40 फ्लैट निर्माणधीन हैं। यह कार्य पिछले तीन पर्षों से चल रहा था। आगे विस्तार से जानिए आखिर कहां पर कार्यवाही की गई है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में अवैध बिल्डिंग पर जमकर गरजा बुलडोजर। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में करीब तीन हजार वर्ग मीटर में अवैध नक्शे के रूप में खड़ी की गई चार मंजिला इमारत पर जीडीए टीम की दूसरे दिन रविवार को भी कार्रवाई (Bulldozer Action) जारी रही। पोकलेन मशीन व बुलडोजर से प्राधिकरण की टीम ने 10 ब्लाक में दूसरे दिन चार फ्लैट के एक ब्लाक को ध्वस्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले करीब तीन वर्षों से चल रहा था निर्माण कार्य 

    दो अन्य ब्लाक को कार्यवाही कर झुका दिया गया। तीसरे दिन भी जीडीए की कार्रवाई जारी रही। दुहाई में ईएएमआर कालेज के पीछे तीन हजार वर्ग मीटर में चार मंजिल 10 ब्लाक का निर्माण किया जा रहा था। इसमें करीब 40 फ्लैट निर्माणाधीन हैं। यह निर्माण कार्य पिछले करीब तीन वर्षों से चल रहा था।

    पोकलेन मशीन को मंगाया गया

    प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने इस पर शनिवार से नक्शा पास न होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आरंभ की। बुलडोजर से ब्लाक की दीवारों को ध्वस्त किया, लेकिन ब्लाक नहीं गिराये जा सके। इस पर पोकलेन मशीन को मंगाया गया, लेकिन वह उपयोग में न होने के कारण जवाब दे गई।

    बिल्डिंग के सभी 10 ब्लाक तोड़ने की योजना

    रविवार को एक बार फिर से दूसरी पोकलेन मशीन के साथ जीडीए टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक ब्लाक को ध्वस्त करने के साथ ही दो अन्य ब्लाक के कुछ पिलर तोड़कर झुका दिया। एक-एक ब्लाक में चार-चार फ्लैट बने हुए थे। यह कार्यवाही सोमवार को भी जारी रही। प्रवर्तन टीम की इस बिल्डिंग के सभी 10 ब्लाक तोड़ने की योजना है।

    (दुहाई के पास जीडीए द्वारा ध्वस्त की गई अवैध कालोनी। सौ. जीडीए)

    20 बीघा अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

    दुहाई में जिस बिल्डिंग के ब्लाक को तोड़ने के लिए प्राधिकरण की टीम पहुंची। वहां पास में ही अवैध रूप से विकसित की जा रही करीब 20 बीघा कालोनी की सड़क, नाली, विद्युत पोल आदि को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया, यमुना का पानी लेकर पहुंची थी केजरीवाल के घर

    बिल्डिंग में जीडीए के जेई का पैसा लगा होने की चर्चा 

    दुहाई में चार मंजिला इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उसे लेकर प्राधिकरण में चर्चा है कि इसमें दो जेई का पैसा लगा है। यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो इस पर कार्यवाही का चाबुक तेजी के साथ चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर को मिली अंतरिम जमानत, पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रखी ये शर्त