Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर दो कार की भिड़ंत, एक पलटी; ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:01 AM (IST)

    गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एलिवेटेड रोड पर दो कारों की टक्कर हो गई जिसमें एक कार पलट गई। ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दोनों कार चालकों ने आपस में समझौता कर लिया जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। इस घटना से एलिवेटेड रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया था।

    Hero Image
    एलिवेटेड रोड पर सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कारें।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। एलिवेटेड रोड पर बुधवार हादसा हो गया। नंदग्राम थाना क्षेत्र में तेज गति जा रही दो कारें आपस में टकरा गई और इस दौरान एक कार पलट गई। हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट की सूचना नहीं आई, लेकिन दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना ओवरटेक करने के कारण हुई। किसी पक्ष की तरफ से भी पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिवेटेड रोड पर बुधवार दोपहर दो कारें आपस में टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों कार एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में किसी भी कार चालक के गंभीर चोट नहीं आई।

    मौके पर रुके अन्य वाहन चालकों ने दोनों चालकों को बाहर निकाला। इस दौरान एलिवेटेड रोड पर जाम की स्थित बन गई थी। पुलिस के अनुसार टाटा पंच के मालिक हर्ष माथुर व दूसरी कार टाटा टियागो के मालिक संजीव कुमार सिंह की कारों की एलिवेटेड रोड पर चढ़ते समय टक्कर हो गई थी। जिसमें संजीव कुमार को हल्की चोट आई।

    दोनों वाहन मालिकों ने आपस में समझौता कर लिया। इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हादसे के बाद पीआरवी व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाया। इसके बाद जाम की स्थित सामान्य हुई।