गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 44.20 लाख ठगे, ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप से रहें दूर
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने एक युवती को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 44.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया जहाँ ट्रेडिंग टिप्स दिए गए। फिर डीमेट खाता खुलवाया गया और कई बार पैसे जमा करवाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने लापजतनगर निवासी एक युवती को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 44.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को पहले एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें ट्रेडिंग टिप्स दिए जा रहे थे। इसके बाद उनका डीमेट खाता खुलवाया गया। पीड़िता से कई बार में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई गई है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
निवेश संबंधी सलाह भी दी
पीड़िता गरिमा वाधवा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 20 जून को उन्हें एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़ा गया था, जिसका नाम 356 एनजे प्राफिट कोर्डिनेट था। इस ग्रुप में कई लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप में शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही निवेश संबंधी सलाह भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: पूजा सामग्री गाड़ी में कूड़ा डालने पर विवाद, सुपरवाइजर और कर्मचारी से मारपीट
कुछ दिन ग्रुप की गतिविधि देखने के बाद उनका भी खाता खुलवा दिया गया। उन्होंने शुरुआत में आठ जुलाई को 10 हजार रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर किए। उनको फर्जी शेयर सर्टिफिकेट जारी किए। सेबी का फर्जी रजिस्ट्रेशन भी दिखाया।
इसके बाद कई बार में बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर 44.20 लाख रुपये ठग लिए गए। जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई। पीड़िता से 20 जून से 17 जुलाई तक ठगी की गई है। परेशान होकर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपितों को पकड़ने की मांग की है।
शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा
"साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई उनकी जानकारी बैंकों से मांगी गई है। आरोपितों का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।"
-पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी क्राइम
यह भी पढ़ें- रिछपालपुरी हत्याकांड : सात घंटे शव के साथ रहा आरोपी उमेश, खुलासे में मिले चौंकाने वाले तथ्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।