Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-सहारनपुर रोड निर्माण के लिए 32.73 करोड़ रुपये मंजूर, लोनी की जनता की मांग CM Yogi ने की पूरी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    लोनी की लाइफ लाइन दिल्ली-सहारनपुर रोड का निर्माण 32.73 करोड़ रुपये से होगा। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि बारिश में जलभराव से लोगों को परेशानी होती थी। मुख्यमंत्री से मांग करने पर उन्होंने निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जिससे अब जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी और लोगों का आवागमन सुगम होगा।

    Hero Image
    दिल्ली-सहारनपुर रोड का निर्माण कराने को मिली स्वीकृति।

    संवाद सहयोगी, लोनी। दिल्ली सहारनपुर रोड के एक हिस्से का पुनर्निर्माण कराया जाएगा, जिसमें 32 करोड़ 73 लाख रुपये का खर्च आएगा।

    लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इंटरनेट मीडिया पर दिल्ली-सहारनपुर रोड निर्माण की योजना की जानकारी जनता के साथ साझा की।

    उनके मुताबिक बरसात के बाद इस मार्ग पर जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

    कार्ययोजना के अनुसार रोड के खराब हिस्सों का पुनर्निर्माण होगा, उचित नालियों का निर्माण होगा और ड्रेनेज प्रणाली को मजबूत किया जाएगा।

    इस तरह से बारिश का पानी जमा नहीं होगा और समय पानी वहां से निकल सकेगा। विधायक ने बताया कि लोनी की लाइफलाइन दिल्ली सहारनपुर रोड का निर्माण 32 करोड़ 73 लाख रुपये से किया जाएगा।

    कहा कि यहां जलभराव से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग पर चार अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री के मेरठ प्रवास के दौरान समीक्षा बैठक में समस्या बताकर समाधान कराने की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की। जल्द ही दिल्ली सहारनपुर रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा और लोगों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद और नोएडा के 15 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी... गंगनहर की सफाई के चलते गंगाजल के दोनों प्लांट ठप