Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर, गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े थे तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:31 PM (IST)

    बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के बाद बदमाशों की पहचान की। मुठभेड़ गाजियाबाद में हुई जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। वे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह के सदस्य हैं।

    Hero Image
    बरेली में दिशा पाटनी के घर पर की गई थी फायरिंग।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। बरेली में बालीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग के मामले में एसटीएफ नोएडा की यूनिट की ट्रोनिका सिटी में बदमाशों से मुठभेड़ हाे गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश ढेर हुए हैं।

    दोनों बदमाश गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। मारे गए आरोपियों ने ही दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोहतक के कान्ही निवासी रविंद्र पुत्र कल्लू और सोनीपत के गोहना रोड इंडियन काॅलोनी निवासी अरुण पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से दिल्ली पुलिस का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। 12 सितंबर की सुबह बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

    इस मामले में थाना कोतवाली बरेली पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुठभेड़ में नोएडा एसटीएफ दिल्ली की सीआई यूनिट, सोनीपत की विशेष कार्यबल इकाई शामिल रही।

    दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले एसटीएफ जांच कर रही थी। इस दौरान टीम को पता चला कि बदमाश सोनीपत के रास्ते लोनी क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर नोएडा की एसटीएफ की यूनिट, दिल्ली सीआई और सोनीपत की टीम ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से बदमाशों की घेराबंदी की।

    बदमाशों ने अपने को घिरा हुआ देखकर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाशों को गोली लगी और दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए। दोनों को पुलिस ने लोनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    दोनों बदमाशों का बड़ा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। रविंद्र के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न थानों में पांच अभियोग दर्ज हैं। उसने फतेहाबाद में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस एस्कोर्ट गार्द पर हमला कर अपराधी रवि जागसी को छुड़वाने का प्रयास भी किया था।

    बदमाशों के पास से ग्लाॅक और जिगाना पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के पास से सफेद रंग की अपाचे बाइक भी बरामद हुई है। इसी बाइक से आरोपियों ने दिशा पाटनी के घर फायरिंग की थी।

    यह भी पढ़ें- 'गोल्डी बरार, नाम तो सुना...' फायरिंग कांड के बाद सेल्फ डिफेंस सिखाती दिखीं Disha Patani की बहन, हुईं ट्रोल