इंदिरापुरम के आम्रपाली विलेज में आवारा कुत्ते ने लिफ्ट के पास घरेलू सहायिका को काटा, वीडियो वायरल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में एक आवारा कुत्ते ने घरेलू सहायिका पर हमला कर दिया। घटना सोसायटी के सीसीटीवी में कैद हो गई। कुत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जनपद के इंदिरापुरम स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रात करीब साढ़े सात बजे एक घरेलू सहायिका अपने काम के लिए सोसायटी के एक फ्लैट की ओर जा रही थी। लिफ्ट में प्रवेश करने से पहले ही एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया। इस घटना का वीडियो सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सोसायटी में गुस्सा और डर का माहौल
बताया जा रहा है कि जिस आवारा कुत्ते ने हमला किया, उसे सोसायटी का एक निवासी अपने फ्लैट में ले जा रहा था। घटना के समय वह कुत्ते को नियंत्रित करने में असफल रहा। हमले के बाद सहायिका दर्द से कराहती रही, लेकिन कथित तौर पर उस निवासी ने उसकी कोई मदद नहीं की और कुत्ते को लेकर अपने फ्लैट में चला गया। इस लापरवाही से सोसायटी के अन्य निवासियों में गुस्सा भड़क गया। लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों को सोसायटी में लाने की अनुमति देना खतरे को न्योता देना है।
यह भी पढ़ें- साहिबाबाद मंडी विवाद: भड़काऊ भाषण और फायरिंग के आरोप में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रात 7:13 बजे, एक पुरुष अपनी मां के साथ, जो उनके साथ थीं, अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में प्रवेश करते हैं। महिला को अपने कुत्ते को थप्पड़ मारने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है। 27 सेकंड बाद, लिफ्ट रुकती है और जैसे ही दरवाजे खुलते हैं, कुत्ता बाहर दौड़ता है और लिफ्ट का इंतजार कर रही एक महिला पर झपट पड़ता है।
#Ghaziabad कुत्तों को लेकर घमासान मचा हुआ है, लेकिन कुत्ता प्रेमी ऐसे है कि वो मानने को तैयार नहीं है, मामला इंद्रापुरम के आम्रपाली विलेज का है सोसाइटी में रहने वाला लड़का कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रहा था, अचानक उसने मेड पर हमला बोल दिया मेड घायल हो गई घटना सीसीटीवी में कैद है।… pic.twitter.com/Yl0w2ifpdL
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) August 19, 2025
जब लड़का बाहर आता है, कुत्ता सीढ़ियों की ओर दौड़ता है और फिर वापस लिफ्ट में चला जाता है। पुरुष भी बिना घायल महिला को कोई मदद दिए लिफ्ट में वापस चढ़ जाता है। लिफ्ट के अंदर मौजूद महिला एक बार फिर कुत्ते को मारने का इशारा करती है। पुरुष कुत्ते के सिर पर थप्पड़ मारता है। इसके बाद महिला कुत्ते के सामने खड़ी हो जाती है, जिससे कुत्ता दोबारा बाहर न दौड़े, यह सुनिश्चित करते हुए कि लिफ्ट रुकने पर वह रास्ता रोक देती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।