साहिबाबाद के इस जोन में भारी बिजली कटौती, 24 घंटे में सिर्फ इतने घंटे ही मिल रही बिजली
साहिबाबाद के नो ट्रिपिंग जोन में स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 24 घंटे में सिर्फ 6-7 घंटे बिजली मिलने से लोग परेशान हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों को शिकायत करने पर भी कोई राहत नहीं मिली। रखरखाव कार्य का हवाला दिया गया लेकिन बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई। अंधाधुंध बिजली कटौती से कॉलोनी के लोग गर्मी में बेहाल रहे।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शहर नो ट्रिपिंग जोन में शामिल है, जिसके तहत निर्बाध बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। इसके बावजूद टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोगों को बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से शुक्रवार सुबह 11 बजे तक 24 घंटे में से महज छह से सात घंटे ही बिजली मिली।
लोग रात भर विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन और मैसेज करके पूछते रहे कि बिजली कब आएगी। बिना बिजली के लोग गर्मी से पसीने से तरबतर रहे।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां आपूर्ति इंद्रप्रस्थ विद्युत उपकेंद्र से होती है। बृहस्पतिवार दोपहर से ही बिजली कटौती शुरू हो गई थी। विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन किया गया तो उन्होंने रखरखाव कार्य का हवाला देकर आपूर्ति सामान्य होने का आश्वासन दिया, लेकिन लोगों को बिजली नहीं मिली।
रुक-रुक कर बिजली आती-जाती रही। यह स्थिति दिन के साथ-साथ रात में भी बनी रही। कॉलोनी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया कि अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के एमडी से भी बिजली कटौती से राहत दिलाने की मांग की गई है।
इस संबंध में विद्युत निगम जोन-2 के मुख्य अभियंता नरेश भारती को भी ऊपर से आदेश दिए गए थे कि इस क्षेत्र को उस बिजलीघर से जोड़ा जाए जहाँ लोड कम है। इसके लिए अधिकारियों ने मौके पर आकर सर्वे भी किया, लेकिन अभी तक बिजली कटौती की समस्या से कोई राहत नहीं मिली है।
उपखंड अधिकारी बृज मोहन दुबे ने बताया कि ऑक्सी होम, भारत सिटी सोसाइटी की लाइन में फॉल्ट आ गया था, इसीलिए यहाँ की लाइन बंद करनी पड़ी। क्योंकि ये दोनों लाइनें एक-दूसरे के ऊपर और नीचे से गुजरती हैं। जितनी बिजली कटौती लोग बता रहे हैं, उतनी नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।