इंदिरापुरम में अतिक्रमण से लोग त्रस्त, निवासियों ने लगाई DM से गुहार
इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 के निवासी अतिक्रमण से परेशान हैं। सुपरटेक आइकॉन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। निवासियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिससे अपराध का डर बना रहता है। उन्होंने नगर निगम और एसीपी इंदिरापुरम से भी शिकायत की है पर कोई समाधान नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 के लोग सड़कों पर अतिक्रमण के जाल से परेशान हैं। इस संबंध में सुपरटेक आइकॉन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर राहत की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि समाधान होने तक सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की लड़ाई जारी रहेगी।
शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि सुपरटेक आइकॉन, पत्रकार विहार, गौर ग्रीन विस्टा और वी-थ्री-एस इंद्रलोक के हजारों परिवार अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं। वे पहले से ही अतिक्रमण से परेशान थे। अब शराब की दुकान खुलने से अतिक्रमण और बढ़ गया है।
अतिक्रमण के बाद असामाजिक तत्व खुलेआम नशा करते हैं। इससे आपराधिक घटनाओं का डर बना रहता है। वे इससे राहत दिलाने के लिए नगर निगम, एसीपी इंदिरापुरम से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर का कहना है कि सोमवार को वह फिर जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपनी समस्या रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।