गाजियाबाद के किसानों के लिए खुशखबरी, फ्री में बीज के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन
यूपी के गाजियाबाद कृषि विभाग ने तोरिया (लाही) फसल के मुफ्त बीज मिनीकिट वितरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। पंजीकृत किसानों को दो किलोग्राम तोरिया बीज का मिनीकिट मुफ्त मिलेगा। आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होगा। किसान विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कृषि विभाग की ओर से तोरिया (लाही) फसल के निशुल्क बीज मिनीकिट वितरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह समय सीमा 15 अगस्त तक निर्धारित थी, जिसे किसानों की सुविधा को देखते हुए बढ़ा दिया गया है।
उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को दो किलोग्राम तोरिया बीज मिनीकिट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक किसान केवल एक ही मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा। यदि आवेदनों की संख्या लक्ष्य से अधिक हुई तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा।
चयनित किसानों को बीज का वितरण राजकीय कृषि बीज भंडारों से पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर समय से आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।